Weather Update: दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में 17 से 20 मई के बीच भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी

Published on: 17 May 2025 | Author: Reepu Kumari
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के विभिन्न हिस्सों के लिए 17 से 20 मई 2025 के बीच भारी बारिश, तेज़ हवाएं, आंधी और बिजली गिरने की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस समय देश में मौसम का मिजाज दो भागों में बंटा हुआ है—जहां एक ओर दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है, वहीं उत्तर भारत के राज्यों में लू और गर्मी का प्रकोप जारी है.
IMD के अनुसार, 17 से 22 मई के बीच केरल और माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, और आंतरिक कर्नाटक में तेज़ बारिश का अनुमान है. 19 और 30 मई के बीच कर्नाटक, और 20 मई को लक्षद्वीप में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही 17 मई को तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, और 19-20 मई को रायलसीमा में भारी वर्षा हो सकती है.
पूर्वोत्तर और पूर्व भारत भी बारिश की चपेट में
अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 17-21 मई के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, त्रिपुरा में 17 और 18 मई को भारी वर्षा की संभावना है. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 17-20 मई तक और गंगीय पश्चिम बंगाल तथा बिहार में 18 मई को भारी बारिश का अनुमान है.
आंधी-तूफान और तेज़ हवाओं की चेतावनी
IMD ने कोंकण और गोवा में 19-21 मई के दौरान 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की चेतावनी दी है, जो 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. वहीं मध्य महाराष्ट्र में 20 और 21 मई को तेज़ आंधी और भारी बारिश हो सकती है.
उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी
दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में लू चलने की संभावना है. बिहार और ओडिशा में 16 और 17 मई को गर्म और आर्द्र मौसम बना रह सकता है.
देश में मौसम तेजी से बदल रहा है. जहां कुछ हिस्सों में भारी बारिश और आंधी-तूफान से सतर्क रहने की जरूरत है, वहीं उत्तर भारत में लू से बचाव आवश्यक है. आम जनता को मौसम विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है.