Aamir Khan Kissing Video: गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को आमिर खान ने किया किस, बंद गाड़ी में कर दिया कुछ ऐसा की वायरल हो रहा वीडियो

Published on: 17 May 2025 | Author: Babli Rautela
Aamir Khan Kissing Video: 16 मई 2025 को मुंबई एयरपोर्ट पर बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ एक प्यारे पल में कैद हुए. आमिर, जो नीले और सफेद कुर्ते में सादगी भरे अंदाज में नजर आए, जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर निकले, गौरी ने उनका स्वागत किया. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में आमिर अपनी कार में बैठते दिखे, जहां गौरी पहले से मौजूद थीं. पैपराजी को देखकर आमिर ने हाथ हिलाया और कार का दरवाजा बंद किया. इसके बाद, उन्होंने गौरी को गले लगाया और हल्का सा किस किया. यह पल फोटोग्राफरों ने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सुर्खियां बटोर रहा है.
गौरी ने कैजुअल कपड़े पहने थे और उनके बाल साइड ब्रेड में बंधे थे. उनकी सादगी और लाइमलाइट से दूर रहने की अदा ने फैंस का ध्यान खींचा. गौरी ने पैपराजी से बचने की कोशिश की और कार में छिपने की कोशिश की, जो उनके निजी स्वभाव को दर्शाता है.
25 साल पुरानी दोस्ती से मिला नया प्यार
आमिर और गौरी की मुलाकात 25 साल पहले हुई थी, लेकिन जिंदगी की भागदौड़ में उनका संपर्क टूट गया. दो साल पहले दोनों फिर मिले और उनके बीच प्यार पनपा. आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं किसी ऐसे शख्स की तलाश में था जो मुझे शांति दे. गौरी वही हैं.' उन्होंने गौरी को मनोरंजन जगत की चकाचौंध के लिए तैयार करने के लिए निजी सुरक्षा भी रखी है, ताकि उन्हें मानसिक सुकून मिले.
शादी पर आमिर का जवाब
आमिर की दो शादियां—रीना दत्ता और किरण राव से—हो चुकी हैं, और वह दोनों के साथ अच्छे संबंध रखते हैं. गौरी के साथ शादी के सवाल पर आमिर ने हंसते हुए कहा, 'हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं, लेकिन 60 की उम्र में तीसरी शादी मुझे शोभा नहीं देगी. फिर भी, देखते हैं.' यह जवाब उनके मजाकिया और खुले स्वभाव को दर्शाता है.
इस घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. फैंस ने इस जोड़े की केमिस्ट्री की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'आमिर और गौरी की सादगी दिल जीत लेती है.' हालांकि, कुछ पोस्ट्स में उनकी उम्र और रिश्ते पर सवाल उठाए गए, लेकिन ज्यादातर फैंस ने उनके प्यार को सराहा.