अमेरिकी दूतावास ने भारतीय नागरिकों को दी सख्त चेतावनी, वीजा अवधि से अधिक रुकने पर बताया क्या-क्या हो सकता है?

Published on: 17 May 2025 | Author: Garima Singh
US Embassy: भारत में स्थित अमेरिकी दूतावास ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की, जिसमें भारतीय नागरिकों को अमेरिका में वीजा की निर्धारित अवधि से अधिक समय तक रहने के गंभीर दुष्परिणामों के प्रति सचेत किया गया. यह चेतावनी उन भारतीयों के लिए विशेष रूप से है जो पर्यटक, छात्र, या वर्क वीजा पर अमेरिका में रह रहे हैं या वहां यात्रा करने की योजना बना रहे हैं. अमेरिकी दूतावास ने वीजा अवधि से अधिक समय तक रहने के गंभीर परिणामों के बारे में बताया है. दूतावास ने स्पष्ट किया कि ऐसा करने वाले व्यक्तियों को न केवल निर्वासन का सामना करना पड़ सकता है, बल्कि भविष्य में अमेरिका की यात्रा पर स्थायी प्रतिबंध भी लगाया जा सकता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दूतावास की आधिकारिक पोस्ट में कहा गया, 'यदि आप अपने अधिकृत प्रवास अवधि से अधिक समय तक अमेरिका में रहते हैं, तो आपको निर्वासित किया जा सकता है और भविष्य में अमेरिका की यात्रा पर स्थायी प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है.'
ट्रंप प्रशासन की कठोर नीतियां
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के साथ ही अवैध आव्रजन के खिलाफ कठोर कदम उठाए हैं. जनवरी 2025 में व्हाइट हाउस में वापसी के बाद, ट्रंप ने अपनी पहली कार्यकारी कार्रवाई के तहत अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर आपातकाल की घोषणा की. फरवरी में, तीन अमेरिकी सैन्य विमानों ने सैकड़ों अवैध अप्रवासियों को भारत वापस भेजा, जिन्हें सीमा पार करने के प्रयास में गिरफ्तार किया गया था.
ट्रंप प्रशासन ने आव्रजन नीतियों में कई बदलाव भी किए, जिनमें एच1बी वीजा नियमों में संशोधन, इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (आईसीई) छापों में वृद्धि, और अवैध अप्रवासियों के बच्चों को जन्मसिद्ध नागरिकता समाप्त करने जैसे कदम शामिल हैं. हालांकि, इनमें से कई नीतियों को अदालतों में चुनौती दी गई है, और कानूनी लड़ाई जारी है. फिर भी, संघीय सरकार सख्त नियम लागू करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही.
भारतीय नागरिकों के लिए सलाह
अमेरिकी दूतावास ने भारतीय नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वीजा की शर्तों का सख्ती से पालन करें. दूतावास ने जोर देकर कहा कि नियमों का उल्लंघन न केवल व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित कर सकता है, बल्कि भविष्य की यात्रा योजनाओं को भी स्थायी रूप से बाधित कर सकता है. यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब अमेरिका में आव्रजन नीतियां तेजी से सख्त हो रही है.