जिसने गोद लेकर पाला लड़की ने उसी की कर दी हत्या, ओडिशा का दिल दहला देने वाला मामला

Published on: 17 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
ओडिशा के गजपति जिले में रिश्तों को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई हैं. यहां पर एक 13 वर्षीय किशोरी और उसके दो पुरुष मित्रों को उस 54 वर्षीय महिला राजलक्ष्मी कर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जिसने किशोरी को गोद लेकर उसका पालन-पोषण किया था. यह दिल दहला देने वाली घटना 29 अप्रैल को राजलक्ष्मी के किराए के घर में हुई, जहां उन्हें कथित तौर पर गला घोंटकर मार डाला गया गया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, 13 साल की किशोरी ने मंदिर के पुजारी गणेश रथ और दिनेश साहू के साथ मिलकर राजलक्ष्मी की हत्या की साजिश रची. इसका कारण था राजलक्ष्मी का किशोरी के रथ और साहू के साथ संबंधों का विरोध और उनकी संपत्ति पर कब्जा करने की मंशा.
निस्संतान दंपति ने उसे गोद लिया और अपनी बेटी की तरह पाला
इस मामले में गजपति के एसपी जतिंद्र कुमार पांडा ने बताया, “लगभग 13 साल पहले राजलक्ष्मी और उनके पति ने भुवनेश्वर में सड़क किनारे एक नवजात बच्ची को पाया था. निस्संतान दंपति ने उसे गोद लिया और अपनी बेटी की तरह पाला. इसके एक साल बाद राजलक्ष्मी के पति का निधन हो गया, और तब से उन्होंने अकेले बच्ची का पालन-पोषण किया.”
तनाव के चलते आरोपियों ने हत्या को दिया अंजाम
कई साल पहले, राजलक्ष्मी अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए पारलाखेमुंडी चली गईं, जहां उन्होंने केंद्रीय विद्यालय में उसका दाखिला कराया. उन्होंने शहर में एक किराए का मकान लिया और बच्ची के भविष्य के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. लेकिन किशोरी के रथ और साहू, जो उससे काफी उम्र में बड़े थे, उसके साथ संबंध बनने से स्थिति बिगड़ गई. राजलक्ष्मी ने इस रिश्ते का कड़ा विरोध किया, जिससे उनके बीच तनाव बढ़ता गया. पुलिस के अनुसार, किशोरी ने पहले राजलक्ष्मी के कुछ सोने के आभूषण रथ को सौंपे, जिन्हें रथ ने कथित तौर पर 2.4 लाख रुपये में गिरवी रख दिया. इसके बाद तीनों आरोपियों ने घर में राजलक्ष्मी को तकिए से गला घोंटकर मार डाला.
हत्या को छिपाने की कोशिश
एसपी ने बताया, “हत्या के बाद, उन्होंने इसे छिपाने की कोशिश की गई. जहां पहले आरोपी किशोरी ने पड़ोसियों और परिचितों को बताया कि उसकी मां की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई. उसने शव को पुरी ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया, ताकि कोई सवाल न उठे. हालांकि, राजलक्ष्मी के रिश्तेदारों को संदेह हुआ, और उन्होंने पारलाखेमुंडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की.
जांच पड़ताल के दौरान हुआ घटना का खुलासा
वहीं, जांच-पड़ताल के दौरान, पुलिस ने कई सबूत जुटाए, जिनमें तीन मोबाइल फोन में आपत्तिजनक संदेश, हत्या में इस्तेमाल किए गए दो तकिए, और लगभग 30 ग्राम चोरी के सोने के आभूषण शामिल हैं. इस दौरान पुलिस ने कहा, “तीनों किशोरी, रथ, और साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल, मामले में अभी भी जांच-पड़ताल जारी है.