'पाकिस्तानी शानदार लोग, हम उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते', भारत से टेंशन के बीच ट्रंप ने की आतंकी मुल्क की तारीफ

Published on: 17 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में एक अमेरिकी टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में पाकिस्तान और भारत के बीच बढ़ते तनाव पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के लोग बेहद प्रतिभाशाली हैं, और हम पाकिस्तान को नजरअंदाज नहीं कर सकते." ट्रम्प ने पाकिस्तानियों की बुद्धिमत्ता और उनके द्वारा बनाए गए शानदार उत्पादों की सराहना की. उन्होंने आश्चर्य जताया कि "अच्छे संबंधों के बावजूद, अमेरिका का पाकिस्तान के साथ व्यापार बहुत कम है."
परमाणु युद्ध का खतरा टला
ट्रम्प ने पाकिस्तान और भारत के बीच हालिया तनाव को "बेहद खतरनाक" बताया. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान और भारत छोटे देश नहीं हैं. ये दोनों प्रमुख परमाणु शक्तियां हैं. दोनों देश एक-दूसरे से बहुत नाराज थे और लगातार जवाबी हमले कर रहे थे. मिसाइलें दागी जा रही थीं, और स्थिति ऐसी थी कि यह परमाणु युद्ध तक पहुंच सकता था." ट्रम्प ने चेतावनी दी कि "परमाणु युद्ध सबसे भयानक चीज है जो कभी हो सकती है." हालांकि, उनकी कूटनीति के कारण दोनों देश अब शांत हैं और स्थिति नियंत्रण में है.
“Pakistanis are brilliant people. They make incredible products”
— ᴋᴀᴍʟᴇsʜ sɪɴɢʜ / tau (@kamleshksingh) May 17, 2025
What exactly? pic.twitter.com/AGzC2jFIKw
व्यापार के जरिए शांति की पहल
राष्ट्रपति ट्रम्प ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम को पाकिस्तान और भारत से संपर्क करने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा, "मैं व्यापार का उपयोग शत्रुता खत्म करने और शांति स्थापित करने के लिए कर रहा हूं." ट्रम्प ने यह भी दावा किया कि उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक पाकिस्तान और भारत के बीच युद्धविराम को सफल बनाना है. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान और भारत के बीच बातचीत जरूरी है, क्योंकि ताली दो हाथों से बजती है."
भारत पर ट्रम्प की टिप्पणी
ट्रम्प ने भारत की व्यापार नीतियों की आलोचना करते हुए कहा, "भारत दुनिया में अमेरिकी सामानों पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाला देश है. उन्होंने दूसरों के लिए व्यापार को लगभग असंभव बना दिया है." हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि भारत अब अमेरिका के साथ टैरिफ 100 प्रतिशत तक कम करने को तैयार है.
भविष्य की संभावनाएं
ट्रम्प ने दोनों देशों के साथ व्यापार बढ़ाने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान अमेरिका के साथ व्यापार करना चाहता है." उनकी यह रणनीति न केवल आर्थिक संबंधों को मजबूत करेगी, बल्कि क्षेत्रीय शांति को भी बढ़ावा देगी.