जासूस ज्योति मल्होत्रा को लेकर बढ़ा खुलासा, पाकिस्तान में मरियम नवाज से की थी मुलाकात, सामने आया वीडियो

Published on: 17 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी के आरोप में घिरी हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर हर पर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है और शनिवार को उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया जहां से ज्योति को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. ज्योति को 22 मई को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ज्योति ने की थी मरियम नवाज से मुलाकात
सुरक्षा एजेंसियों को ज्योति के लैपटॉप और मोबाइल से अहम सुराग मिले हैं. ज्योति का एक वीडियो भी सामने आया है. यह वीडियो उस समय का है जब ज्योति पाकिस्तान की यात्रा पर गई थी.
वीडियो में ज्योति ने पाकिस्तान पहुंचकर पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ से मुलाकात की थी. वीडियो में मरियम नवाज ज्योति से हंस-हंसकर बात करती हुई नजर आ रही हैं.
#पाकिस्तान के #पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ शरीफ़ से मिली थी ज्योति मल्होत्रा#JyotiMalhotra pic.twitter.com/rfWGUo4rUq
— Sahil Rukhaya (@Sahilrukhaya7) May 17, 2025
भारत में रहकर भारत के खिलाफ साजिश
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी हाईकमीशन में तैनात पाकिस्तान कर्मचारी एहसान उर रहीम उर्फ दानिश ने ज्योति को डिनर पर बुलाया था. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई. ज्योति ने उसके साथ वीडियो भी रिकॉर्ड किया था, बाद में दानिश और उसके दोस्त अली एहसान ने ज्योति को पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों से मिलवाया था.
बताया जा रहा है कि दानिश भारत में रहते हुए भारत के खिलाफ ही साजिश रच रहा था. सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं. कोर्ट में पेशी के बाद अब पुलिस को 5 दिन का समय मिला है ताकि वो ज्योति से गहराई से पूछताछ कर सकें.