Thug Life Trailer: एक्शन सीन्स देख खड़े होंगे रोंगटे! कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' का धमाकेदार ट्रेलर आउट

Published on: 17 May 2025 | Author: Antima Pal
Thug Life Trailer: साउथ सिनेमा की फिल्म 'ठग लाइफ' का ट्रेलर 17 मई 2025 को रिलीज हो गया है. मणि रत्नम के निर्देशन में बनी इस गैंगस्टर ड्रामा में कमल हासन, तृषा कृष्णन और सिलंबरासन टीआर लीड रोल में हैं. चेन्नई में एक इवेंट में ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसने फैंस में जबरदस्त उत्साह भर दिया. फिल्म 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' का धमाकेदार ट्रेलर आउट
दो मिनट का ट्रेलर कमल हासन के किरदार रंगराया सख्तिवेल नायकर के दमदार अंदाज से शुरू होता है. वह एक शक्तिशाली गैंगस्टर हैं, जिन्हें मृत मान लिया गया था. ट्रेलर में कमल का वॉइसओवर कहता है, "तूने मेरी जान बचाई, मुझे यमराज से बचाया, हमारा भाग्य एक है." इसके बाद सिलंबरासन के किरदार अमर की एंट्री होती है, जिसे कमल अपना उत्तराधिकारी घोषित करते हैं. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब अमर अपने पिता के खिलाफ हो जाता है. ट्रेलर में दोनों के बीच तनाव और एक्शन सीन्स रोंगटे खड़े कर देते हैं. तृषा का किरदार भी रहस्यमयी और आकर्षक नजर आता है.
एआर रहमान का बैकग्राउंड म्यूजिक और रवि के चंद्रन की सिनेमैटोग्राफी ट्रेलर को भव्य बनाती है. अनबारीव मास्टर्स के कोरियोग्राफ किए एक्शन सीन्स में कमल और सिम्बु का जबरदस्त फेस-ऑफ देखने लायक है. फिल्म का पहला गाना 'जिंगुचा', जिसके बोल कमल हासन ने लिखे, पहले ही फैंस में हिट हो चुका है. ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. एक फैन ने लिखा, "कमल सर और मणि रत्नम की जोड़ी नायगन के बाद फिर कमाल करेगी!" एक अन्य ने कहा, "सिम्बु का लुक और एक्शन गजब है!"
एक्शन सीन्स देख खड़े होंगे रोंगटे!
'ठग लाइफ' कमल हासन की 234वीं फिल्म है और उनकी मणि रत्नम के साथ 1987 की 'नायगन' के बाद पहली फिल्म है. फिल्म में सान्या मल्होत्रा, आशोक सेल्वन, जोजू जॉर्ज, ऐश्वर्या लेखमी, नासर, अली फजल और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे भी हैं. यह फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. 24 मई को चेन्नई के साईराम कॉलेज में होने वाले ऑडियो लॉन्च में एआर रहमान की लाइव परफॉर्मेंस और बढ़ाएगी. 'ठग लाइफ' एक एक्शन, ड्रामा और भावनाओं से भरा सिनेमाई अनुभव होने का वादा करती है.