'हम न्यूक्लियर धमकी से डरने वाले नहीं हैं...,' 100 KM घुसकर PAK के आतंकी कैंप किए तबाह, बोले अमित शाह

Published on: 17 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की सराहना की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को विकसित और सुरक्षित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...सत्ता संभालने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमलों का ऐसा मुंहतोड़ जवाब दिया है कि दुनिया हैरान है और पाकिस्तान डरा हुआ है.
न्यूज एजेंसी ANI के हवाले से गृहमंत्री अमित शाह ने कहा,'' इस बार ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के मुख्यालयों को नष्ट कर दिया गया. हमने 9 ऐसे स्थलों को नष्ट कर दिया जहां आतंकियों को प्रशिक्षित किया जाता था और उनके ठिकाने थे...आतंकवादियों को हमारी सेना का जवाब ऐसा था कि उसने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर तक के शिविरों को नष्ट कर दिया..."
#WATCH | Gandhinagar, Gujarat | Union Home Minister Amit Shah says, "This has happened for the first time after independence that our military attacked 100 km inside Pakistan and destroyed terrorist camps. Those who used to threaten us that they have atom bombs, they thought we… pic.twitter.com/wHRrBkX49d
— ANI (@ANI) May 17, 2025
आतंकवाद पर कड़ा प्रहार
अमित शाह ने कहा, “2014 से पहले आए दिन आतंकी हमले होते थे. पहले आतंकी आते थे, जनता को मारकर चले जाते थे. कई षड्यंत्र रचे जाते थे, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है.” उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए सेना की ताकत को रेखांकित किया. शाह ने कहा, “सेना ने ईंट का जवाब पत्थर से दिया. सेना की वजह से हमारा मस्तक ऊंचा है.” उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत अब किसी भी परमाणु धमकी से नहीं डरता.
#WATCH | Gandhinagar, Gujarat | Union Home Minister Amit Shah says, "When Pakistan dared to attack the entire Western border, but under the leadership of PM Modi, our Air Defence System has become so perfect that none of the missiles or drones reached India's land. After killing… pic.twitter.com/9d88aOChKZ
— ANI (@ANI) May 17, 2025
पाकिस्तान को करारा जवाब
गृहमंत्री ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर तक घुसकर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. “हमने पाकिस्तान के एयरबेस तबाह किए. हमारा वायु रक्षा तंत्र अत्यंत मजबूत है. आज पाकिस्तान भयभीत है.” शाह ने यह भी खुलासा किया कि ऑपरेशन सिंदूर का नाम स्वयं पीएम मोदी ने दिया था. इस ऑपरेशन ने भारत की सैन्य शक्ति और आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति को विश्व मंच पर प्रदर्शित किया.
#WATCH | Gandhinagar, Gujarat | Union Home Minister Amit Shah says, "...Our military gave a befitting reply to terrorists by attacking 100 km inside Pakistan. Those who planned many international terrorist activities who were hidden in Sialkot and other terrorist camps; 'un sab… pic.twitter.com/0pRUXGhsR5
— ANI (@ANI) May 17, 2025
भारत की बढ़ती ताकत
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने न केवल अपनी सुरक्षा को मजबूत किया, बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी स्थिति को और भी बेहतर किया. ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों ने यह साबित किया कि भारत अब किसी भी खतरे का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है.