Jyoti Malhotra: अपने ही वीडियो से फंसी ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, ब्लॉग में पाक अधिकारी से किया था पाकिस्तान जाने का जिक्र

Published on: 17 May 2025 | Author: Garima Singh
Jyoti Malhotra Case: हिसार की 33 साल की ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 'ट्रैवल विद जो' यूट्यूब चैनल चलाने वाली मल्होत्रा ने पिछले साल नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में आयोजित इफ्तार डिनर में हिस्सा लिया था.
उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में वह बार-बार पाकिस्तान यात्रा की इच्छा जताती और वीजा के लिए मदद मांगती नजर आती हैं. यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण सुर्खियों में है.
इफ्तार डिनर में संदिग्ध मुलाकातें
30 मार्च 2024 को पोस्ट किए गए वीडियो में मल्होत्रा उच्चायोग की सजावट को "शानदार" बताती हैं. वह पाकिस्तानी अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश और उनकी पत्नी से गर्मजोशी से मिलती हैं. रहीम को भारत में जासूसी और संवेदनशील सैन्य जानकारी लीक करने के आरोप में अवांछित व्यक्ति घोषित किया गया था, और उन्हें 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया गया था.
वीडियो में मल्होत्रा ने कहा था कि, "इतना शानदार स्वागत और ये व्यवस्था पाकर मैं बहुत खुश हूं। जवाब में रहीम ने कहा, "पाकिस्तानी ऐसे ही होते हैं.' वीडियो में मल्होत्रा रहीम को हिसार में अपने घर आने का निमंत्रण देती हैं. उनकी बातचीत से साफ है कि वे पहले भी कई बार मिल चुके थे.
उच्चायोग का माहौल और वीजा की चाहत
मल्होत्रा ने उच्चायोग के माहौल को बयां करते हुए कहा, 'मैं मंत्रमुग्ध हूं. मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैं उत्साहित हूं, बहुत ज्यादा उत्साहित हूं. भाईसाहब, मैं तो हिल गई.' वह कई लोगों से पूछती हैं कि क्या वे पाकिस्तान गए हैं और कहती हैं, "मैं भी जाना चाहती हूं. एक यूट्यूबर से वह कहती हैं, 'उम्मीद है कि मुझे वीजा मिल जाएगा, हम साथ जाएँगे।" मल्होत्रा ने चीन के अधिकारियों से भी वीजा मांगा था.
जासूसी के गंभीर आरोप
मल्होत्रा को भारतीय सैन्य जानकारी पाकिस्तान के साथ साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कबूल किया कि वह कम से कम एक बार पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से मिलीं और "राष्ट्र-विरोधी" जानकारी साझा की है. अधिकारियों के मुताबिक, मल्होत्रा दो बार पाकिस्तान गई