Takht: कैंसिल नहीं हुई करण जौहर की सबसे बड़ी फिल्म 'तख्त'! जानें अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर फिल्ममेकर ने क्या दी अपडेट

Published on: 17 May 2025 | Author: Antima Pal
Karan Johar Film Takht: करण जौहर ने हाल ही में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट तख्त को लेकर ताजा अपडेट शेयर किया है, जिसने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है. यह पीरियड ड्रामा फिल्म, जिसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर जैसे सितारे शामिल हैं, 2018 में घोषित हुई थी. तख्त मुगल भाइयों औरंगजेब और दारा शिकोह के बीच सिंहासन के लिए संघर्ष की कहानी है, जो एक भव्य सिनेमाई अनुभव का वादा करती है. हालांकि इसकी घोषणा के बाद से फिल्म शुरू नहीं हो सकी और फैंस इसके भविष्य को लेकर उत्सुक थे.
कैंसिल नहीं हुई करण जौहर की सबसे बड़ी फिल्म 'तख्त'!
हाल ही में एक इंटरव्यू में करण ने बताया कि कई कारणों ने तख्त को रोक रखा है. कोविड-19 महामारी ने बड़ा प्रभाव डाला, क्योंकि फिल्म के विशाल सेट पर हर दिन हजारों क्रू मेंबर्स की जरूरत थी, जो लॉकडाउन में संभव नहीं था. साथ ही भारत के संवेदनशील राजनीतिक माहौल में मुगल युग की कहानी विवाद पैदा कर सकती थी, जिसके चलते करण सावधानी बरत रहे हैं.
जानें अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर फिल्ममेकर ने क्या दी अपडेट
इन सबके बावजूद करण तख्त के प्रति उत्साहित हैं और इसे अपनी अब तक की "सबसे बेहतरीन स्क्रिप्ट" मानते हैं. उन्होंने साफ किया कि फिल्म रद्द नहीं हुई है, बल्कि केवल स्थगित है और वह इसे जरूर बनाएंगे. फैंस के लिए यह खबर राहत भरी है, क्योंकि रणवीर (दारा शिकोह), विक्की (औरंगजेब), करीना (जहांआरा बेगम) और आलिया जैसे सितारों की मौजूदगी ने पहले ही उत्साह बढ़ाया था.
एक्शन फिल्म की तैयारी में प्रोडक्शन कंपनी
करण की पिछली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (2023) हिट रही थी और अब वह एक एक्शन फिल्म की तैयारी में हैं. उनकी प्रोडक्शन कंपनी, धर्मा प्रोडक्शन्स, धड़क 2 और नागजिला जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है. 'तख्त' के फैंस के लिए करण का यह भरोसा कि फिल्म उनकी प्राथमिकता है, खुशी की बात है. भले ही कोई समयसीमा नहीं बताई गई, लेकिन इस भव्य कहानी और सितारों की टोली के प्रति उनका जुनून फैंस की उम्मीदें जगा रहा है.