सनकी पत्नी ने कैंची से गला काटकर की पत्नी की हत्या, सबूत मिटाने के लिए जलाई लाश, कमरे में मिला अधजला शव

Published on: 17 May 2025 | Author: Princy Sharma
बिहार की राजधानी पटना से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां कृष्णपुरी इलाके के एक किराए के मकान से 28 वर्षीय युवती का आंशिक रूप से जला हुआ शव बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि युवती का गला भी रेता गया था. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ जारी है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुरुवार शाम सूचना मिली थी कि कृष्णपुरी इलाके के एक अपार्टमेंट में एक महिला का शव पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि महिला खून से लथपथ पड़ी थी और उसके शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह से जला हुआ था. घटनास्थल पर एक एलपीजी सिलेंडर भी पाया गया, जिससे आशंका जताई जा रही है कि शव को जलाने का प्रयास किया गया था.
CCTV फुटेज की गहन जांच
एसपी (सेंट्रल पटना) स्वीटी सहरावत ने मीडिया को बताया कि मृतका मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली थी और वह पटना में अकेली रह रही थी. पुलिस ने अपार्टमेंट ब्लॉक के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की, जिससे पता चला कि सूरज कुमार नामक एक व्यक्ति आखिरी बार उसके फ्लैट पर गया था. एसपी ने बताया, 'उसे हिरासत में लिया गया और पूछताछ के दौरान उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली है.'
आरोपी सूरज कुमार ने किया खुलासा
पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी सूरज कुमार, जिसकी हाल ही में शादी हुई है, ने पुलिस को बताया कि वह मृतका को बचपन से जानता था और उनसे अक्सर मुलाकात होती थी. पूछताछ में उसने बताया कि किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद उसने कैंची से युवती का गला रेत दिया. इसके बाद उसने एलपीजी से शव को जलाकर सबूत नष्ट करने की कोशिश की और फिर मौके से फरार हो गया. एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आगे की जानकारी साझा की जाएगी. इस सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.