'दो मुट्ठी चावल लेकर मंदिर...' PWD अधिकारी की गायब हुई सर्विस बुक तो जारी किया अजीबोगरीब आदेश

Published on: 17 May 2025 | Author: Princy Sharma
Uttarakhand PWD News: उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट में लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक सहायक अभियंता जयप्रकाश की सेवा पुस्तिका गायब हो गई है और इस मामले में विभाग ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है.
सहायक अभियंता जयप्रकाश की सेवा पुस्तिका ढूंढने के लिए विभाग के अधीक्षण अभियंता आशुतोष कुमार ने कर्मचारियों से एक अजीब निर्देश जारी किया. आदेश में कहा गया कि सभी कर्मचारियों को अपने-अपने घरों से दो मुट्ठी चावल लेकर मंदिर में चढ़ाने होंगे, ताकि देवता इस मुद्दे का समाधान करें और यह पता चले कि सेवा पुस्तिका किसने चुराई है.
आदेश सोशल मीडिया पर वायरल
अधीक्षण अभियंता का यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पूरे जिले में बवाल मच गया. आदेश की कॉपी इंटरनेट पर फैलते ही यह मामला तूल पकड़ने लगा. सोशल मीडिया पर कर्मचारियों ने इस आदेश पर कड़ी प्रतिक्रियाएं दीं और विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए.
नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा
जैसे ही यह मामला बड़ा, विभाग के प्रमुख अभियंता ने इसका संज्ञान लिया और अधीक्षण अभियंता को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. प्रमुख अभियंता ने चेतावनी दी कि अगर समय पर जवाब नहीं दिया गया, तो उत्तराखंड सरकारी सेवक आचरण नियमावली 2002 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
यह घटना सरकारी दफ्तरों में अंधविश्वास और प्रशासनिक लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े करती है. अधिकारियों द्वारा इस तरह के आदेश देने से सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली और दिशा पर सवाल उठते हैं. अब यह देखना बाकी है कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई की जाएगी और क्या यह अजीब आदेश वापस लिया जाएगा.