'देश के सवाल पर राजनीति नहीं', आतंकवाद विरोधी डेलिगेशन का लीडर चुने जाने पर बोले शशि थरूर

Published on: 17 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
कांग्रेस सांसद शशि थरूर भारत की आतंकवाद विरोधी नीति को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने वाले सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक का नेतृत्व करेंगे. यह कदम 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को दुनिया तक पहुंचाने का हिस्सा है. थरूर ने इस जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए इसे सम्मानजनक बताया और देश की एकजुटता पर जोर दिया.
क्या बोले थरूर
थरूर ने कहा, "मेरी पार्टी का नेतृत्व मेरी क्षमताओं या उनकी कमी के बारे में अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र है, और यह उनके लिए स्पष्ट करने की बात है. मेरे पास इस पर कोई टिप्पणी नहीं है. मुझे इस जिम्मेदारी से नवाजा गया है, और मैं इसे पूरी तरह निभाऊंगा, जैसा कि मैंने अपने लंबे कार्यकाल में, चाहे संयुक्त राष्ट्र में हो या कांग्रेस पार्टी में, हर जिम्मेदारी को निभाया है." उन्होंने आगे बताया कि संसदीय स्थायी समिति की सोमवार और मंगलवार को बैठक है, जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा होगी. थरूर ने कहा, "मुझे दो दिन पहले पहला कॉल आया था, जिसकी जानकारी मैंने पार्टी को दी. मैंने संसदीय कार्य मंत्री से भी कहा कि वे विपक्षी दलों के नेतृत्व से बात करेंगे, और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वे ऐसा करेंगे. मुझे यह पूरी तरह उचित लगा कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर देश को एकजुट होना चाहिए."
#WATCH | Congress MP Shashi Tharoor to lead one of the seven delegations on India’s anti-terror stand
— ANI (@ANI) May 17, 2025
He says, "My party leadership is entitled to its opinion of my abilities or lack thereof, and I think that is really for them to explain. I have absolutely no comment to make on… pic.twitter.com/eOpB5MHWRe
वैश्विक मंच पर भारत का रुख
थरूर का नेतृत्व भारत की आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ नीति को रेखांकित करेगा. यह प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों सहित प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेगा. थरूर की अनुभवी छवि और कूटनीतिक विशेषज्ञता इस मिशन को मजबूती प्रदान करेगी.
संसदीय सहयोग
थरूर ने संसदीय कार्य मंत्री के साथ अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय एकता के महत्व पर बल दिया. यह कदम भारत की एकजुट और अटल नीति को वैश्विक समुदाय तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण साबित होगा.