गाजा पर कब्जे और हमास के खात्मे के लिए इजरायली सेना ने चलाया 'ऑपरेशन गीडिआंस चैरियट’

Published on: 17 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
इजरायली सेना ने शनिवार (17 मई) को गाजा में हमास के खात्मे और बंधकों की रिहाई के लिए एक नया सैन्य अभियान शुरू किया है. बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन का उद्देश्य ग़ज़ा पट्टी के रणनीतिक क्षेत्रों पर नियंत्रण स्थापित करना और आतंकी खतरों को समाप्त करना है. वहीं, इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने अपने हिब्रू एक्स अकाउंट पर इस अभियान की जानकारी शेयर की.
'ऑपरेशन गीडिआंस चैरियट' की घोषणा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने अपने हिब्रू एक्स अकाउंट पर पोस्ट में लिखा कि, “उसने ‘ऑपरेशन गीडिआंस चैरियट’ के लिए अपने सैनिकों को इकट्ठा लिया है. इस ऑपरेशन का उद्देश्य गाजा पट्टी पर स्थित मुख्य रणनीतिक इलाक़ों पर नियंत्रण पाना है.” हालांकि, IDF ने अपने अंग्रेजी एक्स अकाउंट पर इस ऑपरेशन के नाम का जिक्र नहीं किया. इस अभियान को तब तक जारी रखने की योजना है, जब तक हमास इजरायली बंधकों और इजरायल की सुरक्षा के लिए खतरा बना रहे.
गाजा में तीव्र सैन्य कार्रवाई होने वाली है शुरू
पिछले 24 घंटों में, इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में 150 से अधिक स्थानों को निशाना बनाया है. इन हमलों का टारगेट हमास के ठिकानों को नष्ट करना और बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना है. IDF ने गाजा के उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है, जो आतंकी गतिविधियों का केंद्र रहे हैं. इस ऑपरेशन के तहत इजरायली सेना ने उन्नत तकनीक और रणनीतिक योजनाओं का उपयोग किया है, ताकि सटीक और प्रभावी कार्रवाई की जा सके.
मल्टी-लेयर वारफेयर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस ऑपरेशन में पहली बार IDF ने “मल्टी-लेयर वारफेयर” की रणनीति अपनाई है, जिसमें एक साथ जमीनी टुकड़ियों, हवाई बमबारी, नौसेना की घेराबंदी, और साइबर अटैक को मिलाकर चलाया जा रहा है. वहीं, आईडीएफ अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ज़रिए संदिग्ध हमास ठिकानों को रीयल टाइम में पहचान रहा है. AI की मदद का इस्तेमाल किया जा रहा है कि, जिससे “कोलेटरल डैमेज” को कम करने का दावा किया जा रहा है.
अंडरग्राउंड सुरंगों की तलाश में चली ऑपरेशन सुरंग शिकंजा
फिलहाल, IDF अब हमास की अंडरग्राउंड रणनीति को तोड़ने के मिशन पर है. जहां गाजा के भीतर दर्जनों किलोमीटर लंबी सुरंगें हैं, जो आतंकियों के आने-जाने, हथियार डिपो और बंधकों की छिपाने की जगह बन चुकी हैं. ऐसे में अब शुरू हुआ है “ऑपरेशन सुरंग शिकंजा”, जिसमें खासतौर पर सुरंगों को नष्ट करने के लिए थर्मल सेंसर ड्रोन और दीवारों को भेदने वाले रोबोट तैनात किए गए हैं.
जानें IDF के इस अभियान का क्या है मकसद?
मिली जानकारी के अनुसार, यह ऑपरेशन केवल सैन्य कार्रवाई तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका टारगेट गाजा में स्थायी शांति और सुरक्षा स्थापित करना भी है. IDF ने साफ कर दिया है कि हमास के आतंकी ढांचे को पूरी तरह ध्वस्त करने और बंधकों को मुक्त कराने तक यह अभियान जारी रहेगा. इजरायली सेना की यह कार्रवाई क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच शुरू की गई है, जहां हमास की गतिविधियां लगातार चुनौती बनी हुई हैं.