दिल्ली एनसीआर में बारिश से भारी नुकसान, वीडियो में देखें कैसे पेड़ और खंभे गिरे, रैपिड रेल की शेड उड़ी

Published on: 17 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों जैसे नोएडा और गाजियाबाद में शनिवार (17 मई) की दोपहर तेज हवाओं और धूल भरी आंधी ने दस्तक दी. यह स्थिति शुक्रवार को अनुभव की गई मौसमी घटनाओं के एक दिन बाद देखी गई. जहां नोएडा के कुछ हिस्सों में तेज बारिश और हवाओं के कारण पेड़ उखड़ गए, जो वाहनों पर गिरे. इसके अलावा रैपिड रेल मेट्रो अशोक नगर स्टेशन का शेड भी तेज हवाओं और बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया.
नोएडा और दिल्ली में हुआ भारी नुकसान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा के डीएम चौक में भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच एक ट्रैफिक लाइट पोल गिर गया. इधर, दिल्ली के कनॉट प्लेस में भी शनिवार को तेज गरज के साथ बारिश के दौरान पीवीआर: प्लाजा-सीपी के पास एक पेड़ उखड़कर वाहनों पर गिर गया.
#WATCH | Uttar Pradesh | Trees were uprooted and fell on vehicles in parts of Noida after heavy rainfall accompanied by wind. Vehicular movements are also affected.
— ANI (@ANI) May 17, 2025
Visuals from Noida's Sector 9. pic.twitter.com/VmEKqxqfek
दिल्ली में गरज के साथ थी बारिश की भविष्यवाणी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए दिल्ली में गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की थी, जिसमें अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद थी. IMD ने शनिवार दोपहर लगभग 3:30 बजे बताया कि अगले दो घंटों में दिल्ली और एनसीआर में धूल भरी आंधी, हल्की से मध्यम बारिश, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है. हवाओं की गति 40 से 60 किमी प्रति घंटा तक होने की उम्मीद थी.
#WATCH | Delhi: The Rapid Rail Metro Ashok Nagar station shed was damaged by strong winds accompanied by rain. pic.twitter.com/Q6z1pn7vzR
— ANI (@ANI) May 17, 2025
लगातार तीसरे दिन आंधी का प्रकोप
दिल्ली-एनसीआर में लगातार तीसरे दिन धूल भरी आंधी और तेज हवाओं का असर देखा जा रहा है. जहां शुक्रवार को भी दिल्ली के कई हिस्सों में बादल छाए रहे और बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं. जिसमें नरेला, बवाना, बुरारी, रोहिणी, करावल नगर, दिल्ली विश्वविद्यालय, मुंडका, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, बुद्ध जयंती पार्क, आईटीओ, जाफरपुर, नजफगढ़, दिल्ली कैंट, सफदरजंग, और लोधी रोड जैसे क्षेत्रों में हल्की गरज, बिजली और 30 से 60 किमी/घंटा की गति वाली हवाओं के साथ बारिश हुई.
वहीं, एनसीआर के कुछ हिस्सों, विशेष रूप से नोएडा, भी प्रभावित हुए। IMD के अनुसार, सफदरजंग मौसम स्टेशन ने दोपहर 2:30 से 5:30 बजे के बीच 1.4 मिमी बारिश दर्ज की. जहां अन्य आंकड़ों में अया नगर में 7.2 मिमी, रिज में 3 मिमी, पूसा में 2.5 मिमी, और पीतमपुरा में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई.
मौसम प्रणाली और वायु प्रदूषण
IMD ने बताया कि रोहतक के ऊपर एक दक्षिण-पूर्वी दिशा में बढ़ रही मौसम प्रणाली दक्षिण-पूर्व दिल्ली की ओर बढ़ रही है, जिससे और बारिश और 40-50 किमी/घंटा की गति वाली हवाएं, जो 60 किमी/घंटा तक पहुंच सकती हैं. इस सप्ताह की शुरुआत में दृश्यता में अचानक कमी के बीच, IMD ने गुरुवार को कहा कि उत्तरी पाकिस्तान से धूल पंजाब और हरियाणा के रास्ते दिल्ली-एनसीआर की ओर बढ़ रही है. यह गति पंजाब और हरियाणा में प्रबल पश्चिमी निचले स्तर की हवाओं के कारण है.
तापमान और वायु गुणवत्ता में आई गिरावट
बारिश के बावजूद, दिल्ली में अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 2 डिग्री अधिक है. जबकि, अया नगर में 44 डिग्री, पालम में 43.3 डिग्री, और रिज में 43.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से थोड़ा कम है. वायु प्रदूषण के अचानक बढ़ने के जवाब में, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने शुक्रवार को ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-I उपायों को पूरे एनसीआर में फिर से लागू किया.