बेटी मालती की कैसी परवरिश करती हैं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा? निक जोनस ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी

Published on: 17 May 2025 | Author: Antima Pal
Nick Jonas Post: हॉलीवुड सिंगर निक जोनस ने अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां के रूप में जमकर तारीफ की है. हाल ही में एक इंटरव्यू में निक ने प्रियंका को 'बेहतरीन मां' कहकर पुकारा और उनकी बेटी मालती मैरी के साथ उनके प्यार भरे रिश्ते की तारीफ की. निक ने यह भी कहा कि वह प्रियंका के साथ इस खूबसूरत पारिवारिक सफर का हिस्सा बनकर बेहद खुश और आभारी हैं.
बेटी मालती की कैसी परवरिश करती हैं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा?
निक और प्रियंका ने जनवरी साल 2022 में सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी मालती मैरी का वेलकम किया था. तब से यह कपल अपने माता-पिता के रोल को पूरे दिल से निभा रहा है. निक ने बताया कि प्रियंका अपनी बेटी के लिए बेहद समर्पित हैं और मालती के साथ उनका बंधन देखकर वह हर बार हैरान रह जाते हैं. उन्होंने कहा, "प्रियंका जिस तरह मालती की देखभाल करती हैं, उसे प्यार और संस्कार देती हैं, वह वाकई प्रेरणादायक है. मैं हर दिन उनके साथ इस सफर का आनंद ले रहा हूं."
प्रियंका और निक सोशल मीडिया पर अक्सर मालती के साथ प्यारे पल शेयर करते हैं, जो फैंस को बहुत पसंद आते हैं. हाल ही में प्रियंका ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी पर्पल पेबल पिक्चर्स के तहत एक इवेंट में मालती को साथ लाया था, जिसकी तस्वीरें वायरल हो गई थीं. फैंस ने मालती की क्यूटनेस और प्रियंका की मां के रूप में सादगी की खूब तारीफ की.
निक जोनस ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी
निक ने यह भी कहा कि प्रियंका न केवल एक शानदार मां हैं, बल्कि एक बेहतरीन प्रोफेशनल भी हैं. वह अपनी हॉलीवुड और बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ मातृत्व को भी बखूबी संतुलित करती हैं. निक ने मजाकिया अंदाज में कहा, "वह सुपरहीरो की तरह सब कुछ मैनेज करती हैं, और मैं बस उनका चीयरलीडर बनकर खुश हूं."
फैंस ने यूं किया रिएक्ट
इस कपल की केमिस्ट्री और एक-दूसरे के लिए सम्मान फैंस के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स निक के इस बयान की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "निक और प्रियंका का प्यार और सपोर्ट एक मिसाल है, मालती बहुत लकी है!" यह जोड़ा अपने परिवार और करियर में नई ऊंचाइयां छू रहा है और फैंस उनके हर कदम को उत्साह से फॉलो कर रहे हैं.