Emma Stone Viral Video: कान्स फिल्म फेस्टिवल में एमा स्टोन को किसने किया परेशान? बुरी तरह घबराई एक्ट्रेस, देखें वायरल वीडियो

Published on: 17 May 2025 | Author: Antima Pal
Emma Stone Viral Video: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हॉलीवुड अभिनेत्री एमा स्टोन ने अनजाने में सुर्खियां बटोर लीं, जब रेड कार्पेट पर एक मधुमक्खी ने उनका पीछा किया. यह मजेदार घटना उनकी नई फिल्म 'एडिंगटन' के प्रीमियर के दौरान हुई और एमा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
कान्स फिल्म फेस्टिवल में एमा स्टोन को किसने किया परेशान?
16 मई 2025 को कान्स के रेड कार्पेट पर एमा स्टोन, लुई वुइटन की शानदार वाइट ड्रेस में पेड्रो पास्कल, ऑस्टिन बटलर, जोकिन फीनिक्स और निर्देशक एरी एस्टेर के साथ फोटो खिंचवा रही थीं. तभी एक मधुमक्खी ने अचानक माहौल में खलल डाला. एमा ने पहले मधुमक्खी को हाथ से हटाने की कोशिश की, लेकिन जब वह बार-बार उनके पास आई, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में डरने का नाटक किया और पेड्रो पास्कल के पीछे छिप गईं.
AUSTIN BUTLER and EMMA STONE!
HILARIOUS!🤧
🎥 Credits to the Owners #AustinButler #EmmaStone#EDDINGTON @Festival_Cannes pic.twitter.com/swzEn00pZ8
— Ana Paula Sousa (@AnaPaul34250177) May 16, 2025
ऑस्टिन बटलर ने मधुमक्खी को उड़ाने की कोशिश की, लेकिन उनका प्रयास उल्टा पड़ गया, जिससे सभी हंस पड़े. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. प्रशंसकों ने एमा के मजेदार रिएक्शन की खूब तारीफ की. एक यूजर ने एक्स पर लिखा- 'एमा स्टोन बनाम मधुमक्खी... यह तो एक शॉर्ट फिल्म बन गई.' एक अन्य ने मजाक किया, 'मधुमक्खी भी एमा की स्टार पावर से आकर्षित हो गई!', कुछ ने पेड्रो और ऑस्टिन की तुरंत मदद को 'हीरोइक' करार दिया.
'एडिंगटन' फिल्म को कान्स में मिला स्टैंडिंग ओवेशन
'एडिंगटन' एक वेस्टर्न थ्रिलर है, जो 2020 की कोविड-19 महामारी के दौरान न्यू मैक्सिको के एक छोटे शहर की कहानी दिखाता है. फिल्म को कान्स में पांच मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला और जोकिन फीनिक्स भावुक हो गए. लेकिन रेड कार्पेट पर मधुमक्खी की यह छोटी सी हरकत ने फिल्म से ज्यादा चर्चा बटोरी.
वीडियो वायरल
एमा स्टोन की यह हरकत कान्स 2025 की सबसे यादगार घटनाओं में से एक बन गई. सोशल मीडिया पर मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई, जिसमें लोग इस 'बज्ज-वर्थी' पल का मजा ले रहे हैं. यह वीडियो न केवल एमा की सहजता को दिखाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि प्रकृति के छोटे मेहमान भी कान्स की चमक को फीका कर सकते हैं.