Cannes Film Festival 2025: एक बार फिर कांस के रेड कार्पेट पर छाईं नैंसी त्योगी, खुद डिजाइन किया हुआ पहना गाउन

Published on: 17 May 2025 | Author: Princy Sharma
Cannes Film Festival Nancy Tyagi: इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी एक बार फिर से कान्स फिल्म फेस्टिवल में धमाल मचाने पहुंची. जब नैंसी ने पिछले साल इस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं तो उन्होंने खुद डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना था. इस साल भी उन्होंने खुद का डिजाइन किया हुआ सिलवर कलर का गाउन पहना और इंटरनेट पर उनकी तारीफों का सिलसिला थमा नहीं.
फैशन ब्लॉगर सुफी मोतिवाला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें नैंसी की रेड कार्पेट पर एंट्री के शानदार पल दिखाए गए थे. सुफी ने लिखा, “नैंसी त्यागी का दूसरा शानदार कान्स स्ले.' उन्हें ‘ कान्स फिल्म फेस्टिवल की गुड़िया’ कहा गया. सुफी के मुताबिक, नैंसी का यह कस्टम डिजाइन दिल्ली के सीलमपुर से लाए गए कपड़े से तैयार किया गया था.
नैंसी त्यागी का शानदार गाउन लुक
नैंसी का गाउन में गहरे वी-नेकलाइन वाला डिजाइन था, जो उनके स्लिम फ्रेम को हाइलाइट कर रहा था. गाउन पर चमचमाते सिक्विन से सजा एक कॉर्सेटेड बोडिस और निचले हिस्से से शुरू होकर एक हेडपीस में बदलता हुआ structure डिजाइन था. स्कर्ट पर गुलाब के फूल और हेडपीस पर फूलों का काम था. गाउन के हेम में मल्टी-लेयर टुल स्कर्ट जुड़ी हुई थी, जिससे नैंसी की सिल्हूट और भी शानदार दिख रही थी.
मेकअप और ज्वैलरी
नैंसी ने अपने लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए आंखों को आकर्षित करने वाली ज्वैलरी, जैसे हेंगिंग इयररिंग्स और एक नाजुक सिल्वर मैनीक्योर के साथ अपनी नाखूनों को सजा रखा था. उनकी स्लीक, सेंट्रल पार्टेड और ट्विस्टेड हेयरस्टाइल को सिल्वर स्मोकी आइज, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा से सजे लैशेज, फ्लश्ड चीक्स, चमकदार हाइलाइटर, ब्राउन लिप टिंट और सटल काउंटूरिंग के साथ ग्लैम किया गया था.