दोस्त ने सिगरेट देने से किया इनकार तो आगबबूला हुआ शख्स, गुस्से में आकर गाड़ी से मारी टक्कर, हुई मौत

Published on: 17 May 2025 | Author: Princy Sharma
Bengaluru Hit And Run: बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या और उसके साथी की गंभीर चोटों का मामला सामने आया है यह घटना सिगरेट को लेकर विवाद के कारण हुआ था. यह घटना 10 मई की सुबह लगभग 4 बजे की है, जब संजय और उनके दोस्त चेतन, जो दोनों सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, अपने काम से ब्रेक लेकर एक सड़क किनारे चाय के स्टाल पर खड़े थे.
वहीं, एक कार में सवार प्रतीक नामक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ वहां आया और संजय और चेतन से सिगरेट मांगी. जब दोनों ने इनकार किया और कहा कि वह अपनी सिगरेट खुद खरीद लें, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई. आसपास खड़े लोग बीच बचाव करते हुए स्थिति को शांत करने में कामयाब रहे.
आरोपी प्रतीक ने जानबूझकर मारी टक्कर
लेकिन जब संजय और चेतन अपनी बाइक पर जा रहे थे, तो आरोपी प्रतीक ने उन्हें जानबूझकर अपनी कार से टक्कर मारी, जब वे कोनानकुंटे क्रॉस के पास यू-टर्न ले रहे थे. टक्कर के बाद बाइक दुकान के शटर से जा टकराई, जिससे संजय बुरी तरह घायल हो गए और घटनास्थल पर ही बेहोश हो गए गया.
अस्पताल में दो दिन बाद हुई मौत
दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां संजय की दो दिन बाद मौत हो गई, जबकि चेतन का इलाज जारी है. पूरा हादसा CCTV में कैद हो गया, जिसके बाद पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए आरोपी प्रतीक को गिरफ्तार कर लिया. अब बेंगलुरु पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. CCTV फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर प्रतीक पर हत्या का आरोप लगाया गया है.