पाकिस्तान के पक्ष में वीडियो शेयर करना MP की टीचर को पड़ा भारी, क्लिप वायरल होते ही शिक्षिका के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन

Published on: 17 May 2025 | Author: Princy Sharma
Sehore Teacher Suspended: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक शिक्षिका के पाकिस्तान सेना के पक्ष में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है. शिक्षिका का नाम शहनाज परवीन है और वह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहतवाड़ा में पढ़ाती थीं.
शहनाज परवीन ने चार दिन पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह पाकिस्तानी सेना की सलामती के लिए दुआ कर रही थीं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इसकी कड़ी आलोचना की और मामला जब शिक्षा विभाग तक पहुंचा, तो जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने मामले की जांच करने के लिए आष्टा एसडीएम स्वाति मिश्रा को आदेश दिया.
शहनाज परवीन को किया निलंबित
13 मई को एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट तैयार की, जिसके बाद शुक्रवार को शहनाज परवीन को निलंबित कर दिया गया. जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षिका ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता का उल्लंघन किया है और इसे कदाचार माना गया है. शहनाज परवीन पर धारा 163 और अन्य नियमों के तहत कार्रवाई की गई है.
क्या है पूरा मामला?
शहनाज परवीन सीहोर जिले के जावर क्षेत्र की रहने वाली हैं और उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला काफी चर्चा में आ गया और इसके लिए शिक्षिका को जमकर आलोचना का सामना करना पड़ा. सरकारी कर्मचारियों से हमेशा यह उम्मीद की जाती है कि वे राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे और ऐसे कृत्य पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अब यह देखना होगा कि इस मामले में शिक्षिका के खिलाफ आगे और कौनसी कार्रवाई की जाती है.