धोनी कप्तान, कोहली-गेल को नहीं मिली जगह, एडम गिलक्रिस्ट ने चुनी ऑल टाइम IPL इलेवन

Published on: 17 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के कप्तान रहे एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का चयन किया है. इस टीम में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान बनाया है. धोनी, जो आईपीएल के पहले सीजन से ही इस लीग का हिस्सा हैं, ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को पांच बार खिताब जिताया है.
हैरानी की बात यह है कि गिलक्रिस्ट ने अपनी इस सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ टीम में आईपीएल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली को शामिल नहीं किया. कोहली, जिनके नाम इस लीग में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं, को बाहर रखना कई प्रशंसकों के लिए चौंकाने वाला फैसला है. इसके अलावा, वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, को भी गिलक्रिस्ट ने अपनी टीम में जगह नहीं दी. कोहली और गेल की अनुपस्थिति ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का माहौल बना दिया है.
गिलक्रिस्ट ने अपनी इस विशेष टीम में सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा को सौंपी है. दोनों ही बल्लेबाज अपनी आक्रामक और तकनीकी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. तीसरे नंबर पर ‘मिस्टर आईपीएल’ के नाम से मशहूर सुरेश रैना को चुना गया है, इसके बाद सूर्यकुमार यादव को जगह दी गई है, जो अपनी 360 डिग्री बल्लेबाजी के लिए चर्चित हैं. मध्यक्रम में वेस्टइंडीज के दो दिग्गज खिलाड़ी कीरन पोलार्ड और सुनील नरेन को शामिल किया गया है. धोनी को न केवल विकेटकीपर बल्कि कप्तान के रूप में भी चुना गया है.
गिलक्रिस्ट ने अपनी ऑल टाइम इलेवन में गेंदबाजी को भी मजबूत रखा है. स्पिन गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा और सुनील नरेन को शामिल किया गया है. तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और भुवनेश्वर कुमार के हाथों में है.
एडम गिलक्रिस्ट की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन
डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, कीरन पोलार्ड, एमएस धोनी (कप्तान), सुनील नरेन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और भुवनेश्वर कुमार.