Ranya Rao Gold Smuggling Case: रान्या राव के सोने की तस्करी मामले में आया नया मोड़, 2013 के फरार अपराधी से जुड़े तार

Published on: 17 May 2025 | Author: Antima Pal
Ranya Rao Gold Smuggling Case: बेंगलुरु में सामने आए एक बड़े सोना तस्करी मामले की जांच ने नया मोड़ ले लिया है. इस मामले में हवाला कारोबारी साहिल जैन, जिस पर कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के लिए 49.6 किलो तस्करी का सोना लेने का आरोप है, का संबंध 2013 के दिल्ली हवाई अड्डा तस्करी मामले में फरार घोषित अपराधी कोमल जैन से हो सकता है. यह खुलासा राजस्व खुफिया निदेशालय की जांच में हुआ है.
रान्या राव के सोने की तस्करी मामले में आया नया मोड़
डीआरआई के अनुसार साहिल जैन ने नवंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच रान्या राव से 40 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का 49.6 किलो सोना प्राप्त किया, जो दुबई से तस्करी कर लाया गया था. जांच में पता चला कि साहिल का संभावित संबंध कोमल जैन से है, जिसे 2013 में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 36.56 किलो सोने की तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया गया था. कोमल को 2013 में कोफेपोसा कानून के तहत हिरासत में लिया गया, लेकिन रिहाई के बाद वह फरार हो गया. जनवरी 2020 में दिल्ली की एक विशेष अदालत ने उसे भगोड़ा अपराधी घोषित किया.
2013 के फरार अपराधी से जुड़े तार
साहिल जैन को 26 मार्च 2025 को बेंगलुरु में अरेस्ट किया गया. DRI का कहना है कि साहिल एक बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा है, जिसके तार मुंबई और कोलकाता में 2019-2022 के तस्करी मामलों से भी जुड़े हैं. 2013 में कोमल की रिहाई के लिए उनके बेटे साहिल जैन ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिससे शक है कि यह वही साहिल है. हालांकि बेंगलुरु मामले में साहिल ने अपने पिता का नाम महेंद्र कुमार जैन बताया है, जो कर्नाटक के बेल्लारी का कारोबारी है.
जांच में और खुलासे होने की संभावना
यह मामला तब और ज्यादा बढ़ गया जब रान्या राव को 3 मार्च 2025 को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14.2 किलो सोने के साथ पकड़ा गया. DRI का दावा है कि रान्या और उनके सहयोगी ने 2024 से 31 बार दुबई में यात्रा की, जिसमें से 11 बार तस्करी की पुष्टि हुई. इस नेटवर्क की जांच के लिए सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय भी सक्रिय हैं. यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा माना जा रहा है और जांच में और खुलासे होने की संभावना है.