Narmadapuram murder: काम पर गए थे पति और देवर, घर पर अकेला पाकर महिला की गला रेतकर की हत्या, खून से लथपथ मिला शव

Published on: 17 May 2025 | Author: Garima Singh
Narmadapuram murder case: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई.
इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच चल रही है.
घटना का विवरण
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह घटना देर रात की है, जब अज्ञात हमलावरों ने महिला पर धारदार हथियार से हमला किया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. 'मामले की जांच शुरू कर दी गई है,' प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है.
पति और देवर घर पर नहीं थे मौजूद
घटान तब घाटी जब महिला दो बच्चों इ साथ घर में अकेली थी. बताया जा रहा है कि हत्या के समय महिला का पति और देवर काम पर गए थे.