MP News: पति की बेवफाई से परेशान पत्नी ने थाने में लगाई गुहार, बोली- कार्रवाई नहीं, मुझे सिर्फ मेरा पति चाहिए

Published on: 17 May 2025 | Author: Garima Singh
MP News: सतना जिले के चित्रकूट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक अजीबगरीब घटना सामने आई. यहां एक युवती अपने पति द्वारा छोड़े जाने के बाद थाने पहुंची.
सूरत शहर में प्रेम विवाह करने वाली इस पीड़िता ने बताया कि चार साल की शादी के बाद उसके पति ने दूसरी शादी की तैयारी में उसे मारपीट कर अकेला छोड़ दिया. युवती ने पुलिस से कार्रवाई की मांग नहीं, बल्कि सिर्फ अपने पति को वापस दिलाने की गुहार लगाई है.
पांच साल पहले सूरत में शुरू हुई थी प्रेम कहानी
करीब पांच साल पहले सूरत में पटना की युवती और लवकुश यादव की मुलाकात हुई.दोनों के बीच प्रेम पनपा और एक साल बाद दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया. चार साल तक किराए के मकान में पति-पत्नी की तरह साथ रहे, लेकिन 15 दिन पहले लवकुश ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और उसे अकेला छोड़कर गांव चला गया. पीड़िता को बाद में पता चला कि उसका पति दूसरी शादी की तैयारी कर रहा है.
दूसरी शादी की खबर ने तोड़ा दिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब पीड़िता को अपने पति की दूसरी शादी की योजना का पता चला, तो वह दुखी होकर चित्रकूट थाने पहुंची. थाने में उसने जमकर हंगामा किया और पुलिस से भावुक अपील की, "मुझे कोई कार्रवाई नहीं चाहिए, बस मेरा पति वापस चाहिए.' पीड़िता ने साफ कहा कि वह अपने पति के खिलाफ कोई कानूनी कदम नहीं उठाना चाहती, बल्कि सिर्फ अपने वैवाहिक जीवन को बचाना चाहती है.
आरोपी पति की पहचान और घटना का विवरण
मामल चित्रकूट थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14, चौबेपुर का है. आरोपी पति की पहचान लवकुश यादव, पिता शिव कुमार यादव के रूप में हुई है. पीड़िता का आरोप है कि लवकुश के माता-पिता उसकी दूसरी शादी करवाना चाहते हैं, जिसके लिए वह गांव चला गया. चार साल तक सुखी वैवाहिक जीवन के बाद अचानक हुई इस घटना ने पीड़िता को गहरे सदमे में डाल दिया.