केदारनाथ धाम हेलीपैड के पास हेलीकॉप्टर क्रैश, डरावना है हादसे का Video

Published on: 17 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
उत्तराखंड में एक बार फिर हेलीकॉप्टर दुर्घटना की घटना सामने आई है. इस बार केदारनाथ धाम के पास एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सेवा का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि हेलीकॉप्टर के पिछले हिस्से में क्षति के कारण यह दुर्घटना हुई, लेकिन इसमें सवार तीन लोग एक डॉक्टर, एक पायलट, और एक मेडिकल स्टाफ सुरक्षित हैं.
यह हेलीकॉप्टर एम्स ऋषिकेश की संजीवनी हेली एंबुलेंस सेवा का हिस्सा था, जो आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए संचालित किया जा रहा था. हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम के हेलीपैड से मात्र 20 मीटर पहले क्रैश हो गया. सूत्रों के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ में मेडिकल सहायता प्रदान करने के लिए ऋषिकेश से रवाना हुआ था. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया. प्रारंभिक जांच में हेलीकॉप्टर के पिछले हिस्से में तकनीकी खराबी को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है.
केदारनाथ में हेलीपैड के पास मेडिकल यूनिट का हेलीकॉप्टर, जो एम्स से मेडिकल इमरजेंसी के लिए आ रहा था, लैंडिंग के दौरान अचानक तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। pic.twitter.com/yT9Atapcx1
— bhUpi Panwar (@askbhupi) May 17, 2025
यह घटना उत्तराखंड में हाल के दिनों में हुई दूसरी हेलीकॉप्टर दुर्घटना है. इससे पहले 8 मई 2025 को उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें छह तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया था. उस हेलीकॉप्टर को एयरोट्रांस कंपनी संचालित कर रही थी, जो सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल के लिए उड़ान भर रहा था. उस हादसे के बाद केदारनाथ की हेली सेवा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था, जिससे तीर्थयात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.
इसके अलावा, 5 मई 2025 को बदरीनाथ धाम में खराब मौसम के कारण एक हेलीकॉप्टर को गोपेश्वर खेल मैदान में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी. उस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ था, और हेलीकॉप्टर पांच मिनट बाद देहरादून के लिए रवाना हो गया था.