वानखेड़े स्टेडियम में 'अमर' हो गए रोहित शर्मा, वीडियो में देखें हिटमैन ने होमग्राउंड से क्या दिया संदेश?

Published on: 16 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने शुक्रवार (16 मई) भारत के महान क्रिकेटरों की सूचि में शुमार रोहित शर्मा के सम्मान में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड का अनावरण किया. इसी के साथ रोहित वानखेड़े स्टेडियम में अमर हो गए.
इस समारोह में क्रिकेट प्रशासन के अलावा बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी उपस्थित रहे. उनकी पत्नी रितिका और उनके माता-पिता भी इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने. रोहित के माता-पिता ने सीएम देवेंद्र फड़णवीस के साथ अपने बेटे के नाम से यानी रोहित शर्मा स्टैंड का अनावरण किया.
Rohit Sharma with Maharashtra CM Devendra Fadnavis and Sharad Pawar. pic.twitter.com/4dfiLz3ARF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 16, 2025
यह मेरे लिए बहुत स्पेशल
इस खास मौके पर बोलते हुए भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, 'मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो इस कार्यक्रम को खास बनाने के लिए यहां आए हैं. आज जो हुआ मैंने उसके बारे में कभी सपने में भी नहीं सोचा था. बचपन में मैं मुंबई के लिए, भारत के लिए खेलना चाहता था.'
Ladies and gentlemen, ROHIT SHARMA STAND at Wankhede 🥺🥺🥺💙 pic.twitter.com/2kePtZYrWq
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) May 16, 2025
रोहित ने आगे कहा, 'कोई भी इस बारे में नहीं सोचता...खेल के महान खिलाड़ियों में मेरा नाम शामिल होना...मैं शब्दों में इसे बयां नहीं कर सकता...यह मेरे लिए इसलिए भी खास है क्योंकि अभी मैं खेल रहा हूं. मैंने दो फॉर्मेट्स से संन्यास ले लिया है लेकिन में अभी भी एक फॉर्मेट खेल रहा हूं.'
#WATCH | Mumbai | At the inauguration ceremony of a stand in Wankhede to be named after him, Indian ODI men's cricket team captain Rohit Sharma says, "What is going to happen today, I have never dreamed of. As a kid growing up, I wanted to play for Mumbai, for India. No one… pic.twitter.com/BH2VCjmxFi
— ANI (@ANI) May 16, 2025
आकाश अंबानी ने दी रोहित शर्मा को बधाई
मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने एमसीए द्वारा सम्मानित किया जाने पर रोहित शर्मा को बधाई दी. एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर उन्होंने कहा, 'बधाई हो रोहित! बोरीवली का एक युवा लड़का जिसका नाम अब क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित विश्व स्थलों में से एक वानखेड़े स्टेडियम पर है.'
"A young boy from Borivali who now has a name on one of the most iconic world venues of cricket - Wankhede Stadium." 🫡
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 16, 2025
Akash Ambani congratulates our Hitman on inspiring generations through his cricketing journey 💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #RohitSharmaStand pic.twitter.com/WylzXC5eX9
उन्होंने आगे लिखा, 'मुंबई का प्रतिनिधित्व करने से लेकर पूरे देश का नेतृत्व करने तक...और मुंबई इंडियंस में हमारे लिए एक महान खिलाड़ी बनने तक...यह कुछ ऐसा है जो पूरी पीढ़ी को प्रेरित कर सकता है. मैं तुमारे नाम के स्टैंड के साथ वानखेड़े स्टेडियम पर होने वाले इस सीजन के आखिरी मैच को देखने का और इंतजार नहीं कर सकता हूं. बधाइयां और शुभकामनाएं!' बता दें कि 21 मई को वानखेड़े स्टेडियम पर दिल्ली और मुंबई के बीच इस सीजन का आखिरी मैच होगा.
रिकॉर्ड्स के बादशाह रोहित
हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा ने सभी फॉर्मेट्स में 499 मैचों में 49 शतक के साथ 19,700 रन बनाए हैं. उनके नाम वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने का भी रिकॉर्ड है, जब उन्होंने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ शानदार 264 रन बनाए थे.