पाकिस्तान के डिप्टी PM के प्रोप्रेगेंडा का पाक मीडिया ने किया किया भंडाफोड़, जानें क्यों खुद की कराई इंटरनेशनल बेइज्जती!

Published on: 16 May 2025 | Author: Mayank Tiwari
पाकिस्तान ने भारतीय उपमहाद्वीप की उस प्राचीन कहावत को भुला दिया, जो कहती है, "दूसरों के लिए गड्ढा खोदो, और खुद उसमें गिर पड़ो." हाल ही में, पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने सीनेट में भारत-पाकिस्तान तनाव पर भाषण देते हुए एक ऐसी फर्जी खबर का जिक्र किया, जिसे इस्लामाबाद-रावलपिंडी के तंत्र और उनके समर्थकों ने फैलाया था. हैरानी की बात यह है कि डार की इस गलती को पाकिस्तान के ही मीडिया ने उजागर किया.
फर्जी खबर का भंडाफोड़
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 15 मई 2025 को, इशाक डार ने पाकिस्तानी वायुसेना की तारीफ करते हुए कहा, "टेलीग्राफ लिखता है, पाकिस्तान वायुसेना आकाश का निर्विवाद राजा है. डार ने यह दावा एक फोटोशॉप की गई डेली टेलीग्राफ की पहले पन्ने की तस्वीर के आधार पर किया, जिसका शीर्षक था, 'पाकिस्तान वायुसेना: आकाश का निर्विवाद राजा' और इसमें पाकिस्तानी वायुसेना के जेएफ-17 थंडर विमान की तस्वीर थी. इस पन्ने पर तारीख 10 मई थी. लेकिन असल में, 10 मई के डेली टेलीग्राफ के पहले पन्ने का शीर्षक था, "नौसेना प्रमुख ने जूनियर के साथ अफेयर के कारण इस्तीफा दिया." उस दिन के अखबार में पाकिस्तान या उसकी वायुसेना का जिक्र तक नहीं था.
सोशल मीडिया पर झूठ का प्रचार
बता दें कि, बीते 10 मई से, पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स इस फर्जी तस्वीर को फैलाने में जुट गए. यहां तक कि एक ब्लू-टिक X हैंडल, जो पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक से जुड़ा था, उसने भी इसे पोस्ट किया. इस पोस्ट को AI-जनरेटेड करार दिया गया और इसे हटा दिया गया.
दरअसल, भारत द्वारा 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने और पाकिस्तान व पाक-अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद, पाकिस्तान का प्रचार तंत्र, जिसे लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी उर्फ 'कॉमिकल अली' लीड कर रहे थे, उसने झूठ फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
डिजिटल धोखे का खेल
पाकिस्तानी प्रचारकों ने डिजिटल रूप से बदले गए वीडियो क्लिप्स का इस्तेमाल कर फर्जी खबरें फैलाईं. यहां उनकी यह रणनीति इतनी आक्रामक थी कि कुछ पश्चिमी मीडिया भी उनके झूठ का शिकार हो गए. लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके ही उप-प्रधानमंत्री इशाक डार उनके इस डिजिटल धोखे का शिकार बन जाएंगे.
PIB ने PAK विदेश मंत्री के दावे को किया खारिज
इस बीच भारत के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने X पर पोस्ट किया, "इस फर्जी दावे को पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने 15 मई 2025 को सीनेट में अपने बयान के दौरान और बढ़ावा दिया. एक पूरी तरह से मनगढ़ंत तस्वीर और शीर्षक को समर्थन देकर, पाकिस्तान ने जानबूझकर डिजिटल धोखे को आधिकारिक तौर पर वजन दिया."
PAKISTAN ने भी इशाक डार के झूठ का किया पर्दाफाश
इधर, पाकिस्तान के अखबार 'डॉन' ने भी अपनी I-Verify फैक्ट-चेक टीम की जांच के बाद इस खबर को फर्जी बताया. यह समझना मुश्किल नहीं कि कोई ब्रिटिश अखबार, बिना किसी पेड विज्ञापन के, पाकिस्तानी वायुसेना को अपने पहले पन्ने पर क्यों जगह देगा? फिर भी, इशाक डार, जैसे प्रेम में अंधे, उन्होंने देखा कि डेली टेलीग्राफ ने लिखा, "पाकिस्तानी वायुसेना आकाश का निर्विवाद राजा है."