तुर्की ने भारत से लिया पंगा तो मुस्लिम देश की कंपनी Celebi का निकला दिवाला! शेयरों में आया जबरदस्त भूचाल

Published on: 16 May 2025 | Author: Sagar Bhardwaj
भारत सरकार द्वारा सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया की सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के फैसले के बाद इस्तांबुल स्टॉक एक्सचेंज में सेलेबी हवाई सेवा के शेयरों में 16 मई को 10% की भारी गिरावट दर्ज की गई. यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में लिया गया, जिसके बाद कंपनी के शेयर की कीमत 222 अंक गिरकर 2,002 रुपये पर आ गई. पिछले चार सत्रों में शेयरों में करीब 30% की गिरावट देखी जा चुकी है.
सुरक्षा मंजूरी रद्द होने का कारण
भारत के नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने 15 मई को सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी. बीसीएएस ने अपने आदेश में कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है.” यह कदम भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव और तुर्की के पाकिस्तान समर्थक रुख के संदर्भ में देखा जा रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर की गई सटीक हवाई कार्रवाइयों की तुर्की ने आलोचना की थी.
दिल्ली हवाई अड्डे पर सेवाएं समाप्त
सुरक्षा मंजूरी रद्द होने के बाद दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सेलेबी की ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो सेवाओं को समाप्त कर दिया. डायल ने कहा कि वह अब एआईएसएटीएस और ब्रिड ग्रुप जैसे मौजूदा सेवा प्रदाताओं के साथ मिलकर सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करेगा, साथ ही कर्मचारियों के हितों की रक्षा करेगा.
सेलेबी का बयान
सेलेबी एविएशन इंडिया ने किसी भी विदेशी सरकार या राजनीतिक प्रभाव से संबंध होने के आरोपों का खंडन किया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा, “हम किसी भी मायने में तुर्की संगठन नहीं हैं और कॉर्पोरेट गवर्नेंस, पारदर्शिता और तटस्थता के वैश्विक मानकों का पूरी तरह पालन करते हैं. हमारा किसी भी विदेशी सरकार या व्यक्तियों से कोई राजनीतिक संबंध नहीं है.” सेलेबी पिछले 15 वर्षों से भारत में कार्यरत है और मुंबई, दिल्ली, कोचिन, कन्नूर, बैंगलोर, हैदराबाद, गोवा, अहमदाबाद और चेन्नई सहित नौ हवाई अड्डों पर सेवाएं प्रदान करती है.
सरकार का रुख
नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि मंत्रालय को देशभर से सेलेबी के खिलाफ कार्रवाई की मांगें मिली थीं. उन्होंने एक्स पर लिखा, “मुद्दे की गंभीरता और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के आह्वान को देखते हुए, हमने इन मांगों का संज्ञान लिया और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उक्त कंपनी की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है.”
विवादास्पद दावे
अफवाहों के अनुसार, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन की बेटी सुमेये एर्दोगन बायरक्तर का सेलेबी एविएशन होल्डिंग में हिस्सेदारी होने का दावा किया गया है, हालांकि कंपनी ने इस पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है.