MP के मंत्री का महिलाओं के लेकर है खराब ट्रैक रिकॉर्ड, कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्पणी से पहले विद्या बालान के साथ किया ये 'कांड'

Published on: 16 May 2025 | Author: Babli Rautela
MP Vijay Shah Controversy: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह की याचिका पर सुनवाई को 19 मई 2025 तक स्थगित कर दिया है. दरअसल, शाह ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के उस स्वत: संज्ञान आदेश को चुनौती दी है, जिसमें उनके खिलाफ भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए FIR दर्ज करने का निर्देश दिया गया था.
बता दें की ये पहली बार नहीं है जब शाह विवादों में घिरे हो. इससे पहले 2020 में, जब वह वन मंत्री थे, उन्होंने बालाघाट में फिल्म ‘शेरनी’ की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को डिनर के लिए आमंत्रित किया था. कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि विद्या के इनकार के बाद शाह ने शूटिंग की अनुमति रद्द कर दी और प्रोडक्शन टीम के वाहनों को जंगल में प्रवेश से रोक दिया. शाह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने खुद फिल्म निर्माताओं के लंच या डिनर के निमंत्रण को ठुकराया था. उन्होंने दावा किया, 'मैंने कहा कि अभी संभव नहीं, मैं महाराष्ट्र जाकर मिलूंगा. शूटिंग नहीं रोकी गई.'
कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी
हाल ही में, शाह ने इंदौर में एक कार्यक्रम में सेना अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को 'आतंकवादियों की बहन' कहकर नया विवाद खड़ा किया. इस टिप्पणी पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया और पुलिस को उनके खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया. कोर्ट ने शाह की टिप्पणी को 'अपमानजनक' और 'खतरनाक' बताया, जो देश की एकता और सशस्त्र बलों के सम्मान को ठेस पहुंचाती है. कोर्ट ने कहा, 'यह गटर की भाषा है.' शाह ने माफी मांगते हुए कहा कि वह कुरैशी का 'अपनी बहन से ज्यादा' सम्मान करते हैं और 10 बार माफी मांगने को तैयार हैं.
2013 में भी हुआ था इस्तीफा
यह पहली बार नहीं है जब शाह विवादों में आए. 2013 में, उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा. जHABUA में हुए इस घटना ने राज्य में हंगामा मचा दिया था. शाह की टिप्पणियों को असंवेदनशील और लैंगिक रूप से अपमानजनक माना गया.