हमले की आशंका के बीच मिसाइल टेस्ट कर रहा पाकिस्तान, एजेंसियां अलर्ट

Published on: 24 Apr 2025 | Author: Gyanendra Sharma
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. इस हमले ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को और गहरा कर दिया है. इस हमले के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों पर शक जताया जा रहा है. इसके ठीक एक दिन बाद, भारत ने कुछ शख्त कदम उठाए हैं.
पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल को कराची तट पर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल टेस्ट करने का ऐलान किया. इस घटनाक्रम पर भारत की खुफिया और रक्षा एजेंसियां पैनी नजर रख रही हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र के भीतर अरब सागर में कराची तट के पास सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने के लिए अधिसूचना जारी की है.
मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया. इस हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें स्थानीय नागरिक और सुरक्षाकर्मी शामिल थे. प्रारंभिक जांच में संदेह जताया जा रहा है कि हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों का हाथ हो सकता है. भारत की रक्षा और खुफिया एजेंसियां, जैसे रॉ और आईबी, इस मिसाइल परीक्षण पर करीबी नजर रख रही हैं. गृह मंत्रालय में रॉ और आईबी प्रमुखों की गृह सचिव के साथ उच्चस्तरीय बैठक चल रही है. भारत ने अपनी सैन्य तैयारियों को भी बढ़ा दिया है.