TNPSC Group 4 Exam Date 2025 Out: टीएनपीएससी ग्रुप 4 परीक्षा का शेड्यूल जारी, 13 जुलाई को कलम लेकर रहें तैयार

Published on: 25 Apr 2025 | Author: Reepu Kumari
TNPSC Group 4 Exam Date 2025 Out: TNPSC ग्रुप 4 परीक्षा तमिलनाडु लोक सेवा आयोग द्वारा हर साल आयोजित की जाने वाली एक राज्य स्तरीय परीक्षा है. इसमें जूनियर असिस्टेंट, बिल कलेक्टर, टाइपिस्ट, विलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (VAO), स्टेनो-टाइपिस्ट के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है. इसकी न्यूनतम योग्यता 10वीं कक्षा है. TNPSC वार्षिक योजनाकार 2025 के अनुसार, लिखित परीक्षा के लिए TNPSC ग्रुप 4 परीक्षा तिथि 2025 13 जुलाई 2025 (रविवार) को निर्धारित की जानी है. हॉल टिकट के साथ आगे की जानकारी जारी की जाएगी.
टीएनपीएससी वार्षिक योजनाकार 2025 के अनुसार , तमिलनाडु लोक सेवा आयोग 25 अप्रैल 2025 को अधिसूचना जारी करेगा और चयन प्रक्रिया का पहला चरण, यानी लिखित परीक्षा, एक ही दिन 13 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया 25 अप्रैल 2025 से शुरू होगी.
TNPSC Group 4 Exam Date 2025: ऑफिशियल नोटिस जारी
TNPSC ग्रुप 4 परीक्षा तिथि 2025 आधिकारिक कार्यक्रम अधिसूचना या एडमिट कार्ड के साथ जारी किया जाएगा जो www.tnpsc.gov.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को जुड़े रहना चाहिए, क्योंकि हम तमिलनाडु लोक सेवा आयोग के अपडेट भी प्रदान करेंगे.
TNPSC ग्रुप 4 एडमिट कार्ड 2025
तमिलनाडु लोक सेवा आयोग द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.tnpsc.gov.in पर जुलाई 2025 के पहले सप्ताह में TNPSC ग्रुप 4 एडमिट कार्ड 2025 जारी किए जाने की उम्मीद है. एडमिट कार्ड पर परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी होगी, जैसे परीक्षा की तारीख, परीक्षा का समय, रिपोर्टिंग का समय, स्थान आदि. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड साथ ले जाना अनिवार्य है, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
TNPSC ग्रुप 4 परीक्षा पैटर्न 2025
टीएनपीएससी ग्रुप 4 परीक्षा 2025 ओएमआर पद्धति से आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 300 अंकों के लिए 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा पूरी करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा.