Jewel Thief Movie Review: ओटीटी पर रिलीज हुई सैफ अली खान की 'ज्वेल थीफ', सस्पेंस और एक्शन से भरपूर जानें कैसी है फिल्म, पढें रिव्यू

Published on: 25 Apr 2025 | Author: Antima Pal
Jewel Thief Movie Review: 'ज्वेल थीफ' में सैफ अली खान ने रेहान रॉय की भूमिका निभाई है, जो एक मास्टर चोर है, जो अफ्रीका के सबसे प्रसिद्ध हीरे, रेड सन को चुराने के मिशन को स्वीकार करता है. हीरा पाने के लिए बेताब जयदीप अहलावत राजन औलाख की भूमिका में हैं, जो एक माफिया बॉस है, जबकि रेहान को रंगे हाथों पकड़ने के लिए कुणाल कपूर जासूस विक्रम पटेल की भूमिका में हैं. निकिता दत्ता फराह की भूमिका में हैं, जो एक कलाकार और जयदीप की प्रेमिका है, जो सैफ के प्यार में पड़ जाती है.
ओटीटी पर रिलीज हुई सैफ अली खान की 'ज्वेल थीफ'
सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद की मार्फ्लिक्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म में सैफ ने सिद्धार्थ के साथ 18 साल बाद काम किया है, उनका आखिरी फिल्म साल 2007 की 'ता रा रम पम' थी. सैफ फिल्म में चोर की भूमिका निभाने रहे हैं और वह इसे कुछ बेहतरीन स्टाइल के साथ मैच करते हैं, अपने पहले सीन में उन्होंने जो जैकेट पहनी है, वह हमें माइकल जैक्सन द्वारा बैड (1987) में पहनी गई जैकेट की याद दिलाती है, इसके बाद उन्होंने एक और हरे रंग की जैकेट पहनी है जो सैफ को अलग लुक दे रही है.
जयदीप फिल्म में वह मजबूत कारण है जिसकी वजह से फिल्म बिना किसी ट्विस्ट के साथ भी टिकी रहती है. वह जो भी भूमिका निभाते हैं, उसमें वह बेहतरीन लगते हैं, चाहे वह द ब्रोकन न्यूज़ में एक मीडिया एंकर के रूप में हो, पाताल लोक (2020) में परेशान इंस्पेक्टर के रूप में हो, महाराज (2024) में भगवान जैसे बाबा के रूप में हो या इस मामले में, एक माफिया बॉस सह कला पारखी के रूप में हो. अपने चीनी ड्रैगन छाप वाले बाथरोब के साथ, जयदीप निश्चित रूप से देखने लायक हैं.
सस्पेंस और एक्शन से भरपूर है फिल्म
जब भी सैफ और जयदीप स्क्रीन स्पेस शेयर करते हैं, तो उनकी जुगलबंदी देखने को मिलती है, हालांकि कहानी में गहराई होगी. कुलभूषण खरबंदा सैफ के पिता की भूमिका निभाते हैं और अनुभवी को स्क्रीन पर देखना हमेशा अच्छा लगता है. दिलचस्प बात यह है कि उनके मिर्जापुर के अंगरक्षक मकबूल खान भी नजर आ रहे हैं.