Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: वैभवी हंकारे के किरदार की शो में होगी मौत? भाविका शर्मा करेंगी एक्ट्रेस को रिप्लेस, शो में आएगा ट्विस्ट

Published on: 25 Apr 2025 | Author: Antima Pal
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी के पॉपुलर शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने सुर्खियां बटोरी हैं. यह शो 2020 से चल रहा है और हमने देखा है कि हाल ही में इस शो ने एक बड़ी छलांग लगाई है. पहले भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज की सावी-रजत की कहानी चल रही थी. अब हमारे पास शो के नए कलाकार परम सिंह, वैभवी हंकारे और सनम जौहर हैं. वे नील, तेजस्विनी और रुतुराज की भूमिका निभा रहे हैं. यह फिर से शो की पिछली कहानियों की तरह एक लव ट्राइएंगल है. हालांकि इस कहानी को अच्छे रिव्यू नहीं मिल पाए हैं.
वैभवी का किरदार खत्म हो जाएगा?
दर्शक नए कलाकारों और नई कहानी को स्वीकार नहीं कर पाए हैं. शो की टीआरपी गिर गई है और हम देखते हैं कि मेकर्स कई तरह की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में खबर आई थी कि मेकर्स ने वैभवी, परम और सनम को रिप्लेस करने का फैसला किया है. लेकिन बाद में पता चला कि सिर्फ वैभवी ही शो छोड़ेंगी और भाविका शर्मा 'गुम है किसी के प्यार में' में वापस आएंगी.
भाविका शर्मा करेंगी एक्ट्रेस को रिप्लेस
अब इंडिया फोरम की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वैभवी के किरदार तेजस्विनी का दुखद अंत होगा. शो के आने वाले ट्रैक में उनके किरदार को मार दिया जाएगा और उसके बाद भाविका के किरदार सावी को फिर से निभाया जाएगा. बताया जा रहा है कि भाविका शर्मा ने शो के लिए मॉक शूट शुरू कर दिया है. हालांकि हितेश भारद्वाज भाविका के साथ वापस नहीं आएंगे. वह पहले से ही दूसरे टीवी सीरियल में बिजी हैं.
भाविका की दोबारा एंट्री से मेकर्स को होगा फायदा!
हाल ही में परम सिंह ने शो में भाविका की दोबारा एंट्री को लेकर चल रही अफवाहों के बारे में हमसे बात की. उन्होंने खुलासा किया और कहा कि 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. हां मैंने इस बारे में न्यूज देखी हैं, लेकिन मुझे कोई जानकारी नहीं है. इसलिए मैं इस पर कुछ भी नहीं कह सकती हूं.' अब देखना होगा कि क्या भाविका की दोबारा एंट्री से मेकर्स को शो की टीआरपी में मदद मिलेगी?