अरुणाचल प्रदेश के जंगलों में लगी भीषण आग पर काबू, वीडियो में देखें कैसे मचा सकती थी तांडव

Published on: 25 Apr 2025 | Author: Anvi Shukla
Arunachal Pradesh Fire: अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट कामेंग जिले में जंगल में आग लग गई, जिससे कई एकड़ जंगल क्षेत्र प्रभावित हुआ. आग की वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. आग का कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. आग की घटना से वन्यजीवों और वनस्पतियों पर भी खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन आग को बुझाने के प्रयास में जुटा हुआ है.
खुशखबरी यह रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है. स्थानीय प्रशासन ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. दिरांग के विधायक फुर्पा त्सेरिंग ने मीडिया को बताया कि इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP), स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग, जिला प्रशासन और स्वयंसेवकों ने मिलकर आग को काबू में किया.
कुछ हिस्सों में शुक्रवार को भी चली कार्रवाई
हालांकि गुरुवार शाम तक अधिकांश हिस्सों में आग बुझा दी गई थी, लेकिन पुलिस ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि शुक्रवार को भी कुछ जगहों पर फायर ब्रिगेड की टीमें काम करती रहीं.
Massive forest fire engulfs Dirang town in Arunachal Pradesh, India!
The situation is dire, with flames spreading rapidly.
Firefighters on the ground, battling the inferno. pic.twitter.com/vZIjIuMIOg
— FeverChills🥴 (@RebelR3volution) April 25, 2025
🔥 Forest fire breaks out in Dirang, cause unknown.
Administration,Police,SSB, ITBP & locals jointly battling the blaze. 3 police fire tenders & 2 army tankers deployed. Evacuation done; no casualties reported. Fire under control despite heavy winds.
#DirangFire#EmergencyResponse pic.twitter.com/hYNCYqUkvN
— Arunachal Pradesh Police (@ArunachalPolice) April 25, 2025
साल का दूसरा बड़ा अग्निकांड
यह इस साल जिले में दूसरा बड़ा अग्निकांड है. फरवरी में टेंगा मार्केट इलाके में सुबह-सुबह आग लग गई थी. उस समय भारतीय सेना की गजराज कोर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर नियंत्रण पाया था. उस दौरान सेना की तत्परता और प्रशासन के सहयोग को एक बेहतरीन सिविल-मिलिट्री कोऑर्डिनेशन का उदाहरण बताया गया था. इस बार भी मिल-जुलकर बड़े हादसे को टाला गया.