बाबार आजम की BBL डेब्यू पर हुई बड़ी बेईज्जती! पाक खिलाड़ी का नहीं चला बल्ला
Published on: 14 Dec 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
नई दिल्ली: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी सिक्सर्स के लिए डेब्यू काफी निराशाजनक रहा. बाबर ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ सिर्फ 2 रन बनाए और फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया.
बता दें कि बाबार को जब से सिडनी ने साइन किया था, उसी समय से काफी चर्चा हो रही थी. आजम के टी20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट को लेकर भी सवाल रहे हैं और इस सीजन के अपने पहले मैच में वे फ्लॉप रहे.
मैच की शुरुआत और बारिश का असर
14 दिसंबर 2025 को पर्थ स्टेडियम में खेले गए BBL के ओपनिंग मैच में बारिश और बिजली की वजह से खेल में देरी हुई. मैच को 11-11 ओवर का कर दिया गया. पर्थ स्कॉर्चर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत खराब रही, जहां डेनियल ह्यूज पहले ही ओवर में डक आउट हो गए.
बाबर का निराशाजनक प्रदर्शन
बाबर आजम ओपनिंग करने उतरे लेकिन पर्थ की उछाल भरी पिच पर वे सहज नहीं दिखे. उन्होंने पहली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं बनाया. चौथी गेंद पर इंफील्ड के ऊपर से दो रन लिए लेकिन अगली ही गेंद पर ब्रॉडी काउच की हार्ड लेंथ बॉल पर ड्राइव खेलने की कोशिश में बल्ले का ऊपरी हिस्सा लग गया. गेंद हवा में उछली और लॉरी इवांस ने मिड-ऑन पर आसान कैच लपक लिया. बाबर सिर्फ 5 गेंद खेलकर 2 रन पर आउट हो गए.
यहां पर देखें वीडियो-
BABAR AZAM OUT FOR 2!#BBL15 pic.twitter.com/fqRiu8mewK
— KFC Big Bash League (@BBL) December 14, 2025
फैंस का रिएक्शन और ट्रोलिंग
बाबर के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का दौर शुरू हो गया. कुछ फैंस ने उन्हें "BBL में हॉल ऑफ शेम" कहा, तो कुछ ने मजाक उड़ाते हुए लिखा कि बाबर ने सिडनी सिक्सर्स को धोखा दिया.
BBL के ऑफिशियल अकाउंट ने बाबर के आउट होने का वीडियो पोस्ट किया, जिसे कुछ लोगों ने हल्की-फुल्की चुटकी माना. फैंस के कमेंट्स में मजाकिया और तीखे तंज भरे हुए थे.
Only true cricket fan will like & repost this 😂
— 𝙉𝙄𝙎𝙃𝘼𝙉𝙏 🏏 (@_Cric_Addicted_) December 14, 2025
Let's laugh at Babar Azam 🤣pic.twitter.com/znsTAx80Sj
Babar Azam should pay for playing T20 leagues😭😭😭 pic.twitter.com/xl78J4zzUB
— paty (@_midwicket) December 14, 2025
King Babar Azam 2(5) ball by ball highlights with a massive catch drop on 0 😭🙏😭🙏#BBL2025 #BBL15 pic.twitter.com/2N10hBJAnq
— Kohlights (@88off94) December 14, 2025
Babar Azam
— Kohlights (@88off94) December 14, 2025
According to his fans In reality pic.twitter.com/TYLUurFudN
पाकिस्तानी खिलाड़ियों की BBL में धूम
बाबर इस सीजन में BBL खेलने वाले इकलौते पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं हैं. उनके साथी मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ, शादाब खान और हसन अली भी अलग-अलग टीमों से खेलेंगे.
अगले मैच में रिजवान और शाहीन आमने-सामने होंगे, जब मेलबर्न रेनेगेड्स और ब्रिस्बेन हीट भिड़ेंगी. बाबर के लिए यह डेब्यू भले ही खराब रहा हो लेकिन उनके फैंस को उम्मीद है कि आने वाले मैचों में वे बड़ा स्कोर करेंगे.