मीट काटने वाले छुरे से काटा हिंदू गर्लफ्रेंड का सिर, बिलाल की हैवानियत ऐसे हुई उजागर
Published on: 15 Dec 2025 | Author: Km Jaya
यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर जिले में पुलिस ने एक बेहद खौफनाक और सनसनीखेज हत्या मामले का खुलासा किया है. शादी से ठीक पहले प्रेमिका की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने उसकी शादी वाले दिन गिरफ्तार कर लिया. छह दिन पहले मिली सिर कटी युवती की लाश ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी. यह मामला पुलिस के लिए पूरी तरह ब्लाइंड मर्डर बन गया था.
7 दिसंबर को पोंटा साहिब हाईवे पर प्रतापनगर थाना क्षेत्र के खेतों में एक युवती का सिर कटा शव मिला था. शव पर कोई कपड़ा नहीं था और सिर गायब था. हालात देखकर साफ था कि हत्या बेहद योजनाबद्ध तरीके से की गई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश पर विशेष जांच टीम बनाई गई.
पुलिस के सामने क्या थी चुनौती?
डीएसपी रजत गुलिया के नेतृत्व में गठित एसआईटी में सीआईए की टीमें और थाना स्तर के अधिकारी शामिल थे. मृतका की पहचान करना पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी. हरियाणा के साथ साथ हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में संपर्क किया गया, लेकिन शुरुआत में कोई सुराग नहीं मिला.
कैसे हुआ आरोपी गिरफ्तार?
तकनीकी जांच, सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर पुलिस धीरे धीरे आरोपी तक पहुंची. छह दिन बाद पुलिस ने फुरकान उर्फ बिलाल निवासी टिडोली गांव थाना नकुड़ जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया. आरोपी को उसकी शादी वाले दिन दबोचा गया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
आरोपी ने क्या बताया?
आरोपी ने बताया कि मृतका उसके साथ पिछले दो साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. उसकी शादी कहीं और तय हो चुकी थी. युवती उस पर शादी का दबाव बना रही थी और परिवार को सच्चाई बताने की धमकी दे रही थी. इसी डर में आरोपी ने हत्या की योजना बनाई.
कैसे की हत्या?
6 दिसंबर की रात करीब आठ बजे आरोपी युवती को कार में बैठाकर सहारनपुर से निकला. बहादुरगढ़ के पास कार में ही उसने युवती की हत्या कर दी. पहचान छिपाने के लिए उसने मीट काटने वाले छुरे से युवती का सिर धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद शव को सड़क से दूर फेंक दिया गया. रिमांड के दौरान लाल ढांग क्षेत्र से आरोपी की निशानदेही पर युवती का कटा हुआ सिर भी बरामद कर लिया गया है.