वर्ल्ड कप 2025 जिताने वाली शेफाली को मिला बड़ा सम्मान, ICC ने इस अवॉर्ड से किया सम्मानित
Published on: 15 Dec 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा ओपनर शेफाली वर्मा को एक बड़ा सम्मान मिला है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने उन्हें नवंबर 2025 की महिला प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है.
यह सम्मान उन्हें महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया. शेफाली की बल्ले और गेंद दोनों से कमाल की परफॉर्मेंस ने भारत को पहली बार वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई.
फाइनल में शेफाली का कमाल प्रदर्शन
नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए फाइनल मैच में शेफाली ने कमाल कर दिया. उन्होंने ओपनिंग करते हुए 78 गेंदों पर 87 रनों की तेजतर्रार पारी खेली.
यह उनका वनडे करियर का सबसे बड़ा स्कोर था और तीन साल बाद पहली बार फिफ्टी लगाई. स्मृति मंधाना के साथ मिलकर उन्होंने पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की, जिसने भारत को मजबूत शुरुआत दी. भारत ने 50 ओवर में 298 रन बनाए.
गेंद से भी किया था कमाल
गेंदबाजी में भी शेफाली ने सबको चौंका दिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उन्हें गेंद थमाई और शेफाली ने 7 ओवर में सिर्फ 36 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए. उन्होंने सुने लूस और मारिजाने कैप जैसे अहम बल्लेबाजों को आउट किया.
इससे दक्षिण अफ्रीका की टीम लड़खड़ा गई और 246 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने 52 रनों से मैच जीतकर पहली बार महिला वर्ल्ड कप अपने नाम किया. शेफाली को फाइनल का प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
मुश्किलों से भरी शेफाली की यात्रा
शेफाली की यह सफलता आसान नहीं थी. वे शुरुआती टीम में जगह नहीं बना पाई थीं. पहले यास्तिका भाटिया की जगह उमा छेत्री को चुना गया लेकिन बाद में प्रतिका रावल की चोट लगने पर शेफाली को टीम में शामिल किया गया. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे सिर्फ 10 रन बना सकीं लेकिन फाइनल में उन्होंने अपना सबसे अच्छा खेल दिखाया.
शेफाली की खुशी और धन्यवाद
अवॉर्ड मिलने पर शेफाली ने कहा कि उनका पहला वर्ल्ड कप अनुभव जैसा सोचा था वैसा नहीं रहा लेकिन अंत बहुत अच्छा हुआ. वे टीम की जीत में योगदान देने और घरेलू मैदान पर इतिहास रचने के लिए खुश हैं. उन्होंने यह अवॉर्ड अपनी टीम, कोच, परिवार और सभी समर्थकों को समर्पित किया.