अगर मैं होता...विराट को इंग्लैंड में कप्तान देखना चाहता है ये स्टार प्लेयर

Published on: 12 May 2025 | Author: Gyanendra Sharma
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली को भारत का कप्तान बनाने की वकालत की. उन्होंने यह भी कहा कि शुभमन गिल इस दौरे के लिए उप कप्तान हो सकते हैं. रोहित शर्मा के इस सप्ताह की शुरुआत में टेस्ट से संन्यास लेने के बाद, भारत को आगामी दौरे के लिए एक नए कप्तान की आवश्यकता है.
वॉन ने एक्स पर लिखा , अगर मैं भारत होता तो इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के लिए विराट को कप्तानी सौंपता. शुभमन गिल इस दौरे के लिए उनके वाइस प्रेसिडेंट हो सकते हैं. विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं, लेकिन शीर्ष अधिकारियों ने उनसे इस फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है.
If I was India I would give the captaincy to Virat for the Test series in England .. Shubman Gill can be his VC for the tour .. #India 👍
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) May 11, 2025
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विराट ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ना कामन बना लिया है और बोर्ड को सूचित कर दिया है. हालांकि बीसीसीआई ने उनसे फिर से एक बार सोचने के लिए कहा है. क्योंकि इंग्लैंड का महत्वपूर्ण दौरा आने वाला है. विराट ने अभी तक इसका जवाब नहीं दिया है.
विराट कोहली का यह फैसला रोहित शर्मा के कुछ दिन पहले टेस्ट से संन्यास लेने के बाद आया है . भारत के चयनकर्ता अगले महीने इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम चयन को लेकर बैठक करने वाले हैं. यह पता चला है कि कोहली इस वर्ष की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद से ही अपने टेस्ट भविष्य पर विचार कर रहे हैं, जब पहले टेस्ट में शतक बनाने के बाद उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा. रोहित के संन्यास की घोषणा के बाद गिल पुरुष टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए सबसे आगे हैं.