Indian Army Recruitment 2025: देश की सेवा का है जुनून तो इंडियन आर्मी दे रही है बेहतरीन मौका, इस तारीख से पहले कर लें अप्लाई

Published on: 14 May 2025 | Author: Garima Singh
Indian Army TES-54 Recruitment 2025: भारतीय सेना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 54वीं तकनीकी प्रवेश योजना (TES-54) के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो देश की सेवा में भारतीय सेना का हिस्सा बनना चाहते हैं. TES-54 पाठ्यक्रम जनवरी 2026 से शुरू होगा, और योग्य उम्मीदवार 12 जून, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
तकनीकी प्रवेश योजना (TES-54) भारतीय सेना में तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है. यह कोर्स उन उम्मीदवारों के लिए डिज़ाइन किया गया है जिन्होंने 10+2 में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (PCM) में कम से कम 60% अंक प्राप्त किए हों और JEE मेन्स 2025 में भाग लिया हो. यह योजना युवाओं को सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन प्राप्त करने का अवसर देती है.
While Others Graduate, You’ll March in Glory.
— Directorate General of Recruiting - Indian Army (@DIRECTORATERTG) May 14, 2025
Join the Indian Army through TES-54 and become more than just an engineer.
Be a leader forged in discipline, courage and honour.
Eligibility
10+2 PCM + JEE Mains
Age: 16½–19½
Deadline: 12 June 2025
Apply now… pic.twitter.com/Y0XRVmWMiD
TES-54 भर्ती 2025 के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता?
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (PCM) में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने होंगे.
JEE मेन्स अनिवार्य: आवेदकों को JEE मेन्स 2025 में शामिल होना आवश्यक है.
TES-54 में कितनई मिलेगी सैलरी
TES-54 में चयनित उम्मीदवारों को प्रति वर्ष लगभग 17-18 लाख रुपये का CTC मिलेगा (वेतन मैट्रिक्स में लेवल 10). इसके अतिरिक्त, मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं और अन्य लाभ भी दिए जाएंगे.
TES-54 के लिए आवेदन प्रक्रिया
- भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर "ऑनलाइन आवेदन" टैब पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र भरने से पहले सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
- अपनी बुनियादी जानकारी, शैक्षिक योग्यता और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.
- अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र की प्रति प्रिंट करें.