'मावरा होकेन नहीं है...', पाक एक्ट्रेस का पत्ता कटने के बाद 'सनम तेरी कसम 2' में कौन होगी हीरोइन? जानें डायरेक्टर्स ने क्या कहा

Published on: 14 May 2025 | Author: Antima Pal
Sanam Teri Kasam 2: साल 2016 में रिलीज हुई रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ ने हाल ही में अपनी री-रिलीज़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. इस फिल्म की सफलता के बाद फैंस इसके सीक्वल 'सनम तेरी कसम 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब फिल्म के निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने सीक्वल की कास्टिंग को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है, जिसने सबका ध्यान खींचा है.
पाक एक्ट्रेस का पत्ता कटने के बाद 'सनम तेरी कसम 2' में कौन होगी हीरोइन?
हाल ही में एक इंटरव्यू में निर्देशक जोड़ी ने साफ किया कि पहली फिल्म की लीड एक्ट्रेस मावरा होकेन 'सनम तेरी कसम 2' का हिस्सा नहीं होंगी. विनय सप्रू ने साफ शब्दों में कहा- 'मावरा निश्चित रूप से नहीं है', हालांकि उन्होंने इसके पीछे का कारण नहीं बताया, लेकिन यह बयान फैंस के लिए हैरान करने वाला है. मावरा ने पहली फिल्म में सरू के किरदार से दर्शकों का दिल जीता था और उनकी हर्षवर्धन राणे के साथ जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.
'सनम तेरी कसम 2' की स्क्रिप्ट तैयार
निर्देशकों ने यह भी खुलासा किया कि 'सनम तेरी कसम 2' की स्क्रिप्ट तैयार है और वे इसे 2026 में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं. कास्टिंग को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई, लेकिन चर्चा है कि हर्षवर्धन राणे सीक्वल में वापसी कर सकते हैं. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर खबरें थीं कि मेकर्स श्रद्धा कपूर को लीड रोल के लिए विचार कर रहे हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
कहानी, गाने और किरदारों ने दर्शकों को किया भावुक
'सनम तेरी कसम' की री-रिलीज ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, जिसके बाद मेकर्स ने सीक्वल की घोषणा की थी. फिल्म की कहानी, गाने और किरदारों ने दर्शकों को भावुक कर दिया था. अब फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि सीक्वल में नई लीड एक्ट्रेस कौन होगी और कहानी कैसे आगे बढ़ेगी. निर्देशक जोड़ी ने फैंस को भरोसा दिलाया है कि 'सनम तेरी कसम 2' भी उतनी ही भावनात्मक और रोमांटिक होगी. कास्टिंग पर जल्द ही और अपडेट्स की उम्मीद है. तब तक फैंस को इस खबर पर अपने विचार शेयर करने के लिए इंतजार करना होगा.