कैंसर से जंग के बीच हिना खान को मिली बड़ी जिम्मेदारी, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर फैंस को दी गुड न्यूज

Published on: 14 May 2025 | Author: Antima Pal
Hina Khan Ambassador For Korea Tourism: टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. उन्हें 'कोरिया टूरिज्म' का Honorary Ambassador नियुक्त किया गया है. इस सम्मान को पाकर हिना बेहद खुश और एक्साइटेड हैं. उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ यह खुशी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की और बताया कि यह उनके लिए गर्व का पल है. हिना ने कहा कि वह कोरिया की समृद्ध संस्कृति और खूबसूरत पर्यटन स्थलों को दुनिया के सामने लाने के लिए उत्सुक हैं.
कैंसर से जंग के बीच हिना खान को मिली बड़ी जिम्मेदारी
हिना खान ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. टीवी धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में पहचान बनाने वाली हिना ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से लाखों दिल जीते है. इसके अलावा वह 'बिग बॉस 11' और 'खतरों के खिलाड़ी 8' जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. हाल के वर्षों में उन्होंने वेब सीरीज और फिल्मों में भी काम किया है. उनकी पॉजिटिव एनर्जी ने उन्हें प्रशंसकों के बीच खास बनाया है.
हिना ने कोरिया की अपनी हालिया यात्रा के अनुभव भी शेयर किए. उन्होंने बताया कि कोरिया की संस्कृति, खान-पान और प्राकृतिक सुंदरता ने उन्हें बहुत प्रभावित किया. समुद्र तटों से लेकर ऐतिहासिक स्थलों तक, हिना ने हर पल को खुलकर जिया. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें वह कोरियाई परंपरागत लुक में भी नजर आईं. प्रशंसकों ने उनकी इस नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें बधाई दी है.
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर फैंस को दी गुड न्यूज
हिना का कहना है कि वह इस भूमिका के जरिए भारत और कोरिया के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना चाहती हैं. वह चाहती हैं कि ज्यादा से ज्यादा भारतीय कोरिया की खूबसूरती को देखने जाएं. कोरिया टूरिज्म संगठन ने हिना की लोकप्रियता और उनके प्रेरणादायक व्यक्तित्व को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है. हिना ने अपने प्रशंसकों से वादा किया है कि वह इस भूमिका को पूरी ईमानदारी और जोश के साथ निभाएंगी.