Who is Valeria Marquez: कौन हैं 23 साल की वेलेरिया मार्केज जिनकी गिफ्ट देने के बहाने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान गोली मारकर की गई हत्या

Published on: 14 May 2025 | Author: Antima Pal
Popular Influencer Valeria Marquez: मैक्सिकन ब्यूटी इन्फ्लुएंसर वलेरिया मार्केज की 13 मई 2025 को एक दिल दहला देने वाली घटना में हत्या कर दी गई. 23 वर्षीय वलेरिया अपने ब्यूटी सैलून 'ब्लॉसम द ब्यूटी लाउंज' से टिकटॉक पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थीं, जब एक बंदूकधारी ने उन पर गोलीबारी की. यह घटना मैक्सिको के जलिस्को राज्य के जापोपन शहर में हुई. वलेरिया के 90,000 से ज्यादा टिकटॉक फॉलोअर्स और 73,000 इंस्टाग्राम फॉलोअर्स थे, जहां वे ब्यूटी टिप्स और लाइफस्टाइल से जुड़ा कंटेंट शेयर करती थीं.
डिलीवरीमैन बनकर आया शख्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक वलेरिया अपने सैलून में थीं जब एक शख्स मोटरसाइकिल पर आया और डिलीवरीमैन बनकर अंदर घुसा. उसने वलेरिया से उनका नाम पूछा और पुष्टि होने पर उनकी छाती और सिर पर गोली मार दी. हमलावर तुरंत मौके से फरार हो गया. लाइव स्ट्रीम में यह भयावह पल कैद हो गया, जिसे बाद में हटा दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की, लेकिन अभी तक हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है. जलिस्को की प्रॉसीक्यूटर ऑफिस ने इसे फेमिसाइड (महिलाओं के खिलाफ हिंसा) के तौर पर जांच शुरू की है.
2021 में जीता था 'मिस रोस्ट्रो' ब्यूटी कॉन्टेस्ट
बता दें कि वलेरिया न केवल एक इन्फ्लुएंसर थीं, बल्कि एक मॉडल और उद्यमी भी थीं. उन्होंने 2021 में 'मिस रोस्ट्रो' ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता था. उनके सैलून में ब्यूटी और एस्थेटिक्स से जुड़ी सेवाएं दी जाती थीं. सोशल मीडिया पर उनकी हंसमुख और प्रेरणादायक पोस्ट्स को खूब पसंद किया जाता था. कुछ समय पहले वलेरिया ने अपनी जान को खतरे की आशंका जताई थी और अपने पूर्व साथी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था, जिसे अब जांच का हिस्सा माना जा रहा है.
लोगों ने उठाए महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा पर सवाल
इस घटना ने मैक्सिको में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा पर सवाल उठाए हैं. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार मैक्सिको में हर दिन औसतन 10 महिलाओं की हत्या होती है. वलेरिया की मौत ने उनके फैंस और समुदाय को सदमे में डाल दिया है. सोशल मीडिया पर लोग उनके लिए शोक व्यक्त कर रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं.