मां का किरदार निभाने से किया इनकार, 20 साल के लीप के बाद रातों-रात हिबा नवाब ने 'झनक' सीरियल छोड़ा

Published on: 14 May 2025 | Author: Antima Pal
Hiba Nawab Quits Jhanak: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हिबा नवाब ने स्टार प्लस के लोकप्रिय शो झनक को अलविदा कह दिया है. इस शो में वह झनक के किरदार में दर्शकों का दिल जीत रही थीं, लेकिन अब खबर है कि शो में 20 साल का लीप आने वाला है, जिसके बाद हिबा ने इसे छोड़ने का फैसला किया है. हिबा ने अपने इस फैसले की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि 'लीप के बाद मैं शो का हिस्सा नहीं रहूंगी. मैं अपनी उम्र के किसी व्यक्ति की मां का किरदार निभाने में सहज नहीं हूं.'
20 साल के लीप के बाद रातों-रात हिबा नवाब ने 'झनक' सीरियल छोड़ा
'झनक' में हिबा के साथ कृषाल आहूजा और चांदनी शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. शो की कहानी एक कश्मीरी लड़की झनक के सपनों और संघर्षों के इर्द-गिर्द घूमती है. लेकिन हाल ही में शो की टीआरपी में गिरावट के बाद मेकर्स ने कहानी को नया मोड़ देने के लिए 20 साल का लीप लाने का फैसला किया. इस बदलाव के साथ कई किरदारों को शो से बाहर किया जा रहा है, जिसमें हिबा नवाब भी शामिल हैं.
'45 साल की महिला का रोल मेरे लिए संभव नहीं'
हिबा ने एक इंटरव्यू में बताया- 'झनक का किरदार मेरे लिए बेहद खास था. इसके लिए मैंने डांस सीखा, वजन घटाया और कश्मीरी लहजे में महारत हासिल की. लेकिन 45 साल की महिला का रोल मेरे लिए संभव नहीं. मैं अभी टीवी से ब्रेक लेना चाहती हूं और नए प्रोजेक्ट्स की तलाश में हूं.' हिबा की इस ईमानदारी ने फैंस का दिल छू लिया, लेकिन उनके शो छोड़ने की खबर से प्रशंसक निराश भी हैं. सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफ करते हुए उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं.
हिबा इससे पहले वो तो है अलबेला में भी मां का किरदार निभा चुकी हैं, लेकिन तब वह उनके लिए एक नया अनुभव था. फैंस को उम्मीद है कि हिबा जल्द ही किसी नए अवतार में लौटेंगी. झनक का यह लीप दर्शकों के लिए क्या नया लेकर आएगा यह देखना बाकी है.