धर्मशाला में 34 गेंदों पर 25 रन बनाकर भी तिलक वर्मा ने रचा इतिहास, विराट कोहली के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
Published on: 15 Dec 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
धर्मशाला: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में उन्होंने धीमी पारी खेली लेकिन इसी दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
बता दें कि इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और इसी वजह से तिलक ने संयम से खेला और 34 गेंदों पर 25 रनों की धीमी पारी खेली. हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
मैच का क्या रहा हाल?
14 दिसंबर 2025 को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली.
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में सिर्फ 117 रन पर ऑलआउट हो गई. उनके कप्तान एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए.
भारत की शानदार गेंदबाजी
भारत की गेंदबाजी शानदार रही. अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट हासिल किया.
जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने तेज 35 रन बनाए. शुभमन गिल ने 28 रन का योगदान दिया. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने 34 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए. उनकी यह पारी धीमी थी लेकिन टीम की जीत में महत्वपूर्ण रही.
तिलक वर्मा का खास रिकॉर्ड
इस मैच के दौरान तिलक वर्मा ने टी20 क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए. सबसे खास बात यह है कि वे भारतीय बल्लेबाजों में सबसे कम पारियों में यह मुकाम हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए. तिलक ने सिर्फ 125 पारियों में 4000 रन बनाए.
इससे उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 138 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. साथ ही शुभमन गिल (129 पारियां) को भी पीछे छोड़ते हुए तिलक ने अपना नाम इस विशेष लिस्ट में दर्ज कराया.
भारतीयों में सबसे तेज 4000 टी20 रन
- ऋतुराज गायकवाड़ - 116 पारियां
- केएल राहुल - 117 पारियां
- तिलक वर्मा - 125 पारियां
- शुभमन गिल - 129 पारियां
- विराट कोहली - 138 पारियां