KKR ने कैमरून पर लुटाए 25.20 करोड़ लेकिन ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को मिलेंगे सिर्फ 18 करोड़, जानें बाकी 7 करोड़ किसके होंगे?
Published on: 16 Dec 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
नई दिल्ली: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को कोलकाता ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है. ग्रीन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली लेकिन बाजी कोलकाता ने मारी.
कोलकाता ने ग्रीन के लिए 25 करोड़ 20 लाख रुपए की बोली लगाई और उन्हें अपने साथ जोड़ लिया है. हालांकि, ग्रीन को इसमें से सिर्फ 18 करोड़ रुपए ही मिलने वाले हैं और बाकी के पैसे काट लिए जाएंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि ये क्यों होने वाला है?
कैमरून ग्रीन कोलकाता का बने हिस्सा
कैमरून ग्रीन अब कोलकाता का हिस्सा बन चुके हैं. उन्हें केकेआर ने विडिंग वॉर में चेन्नई से जीतकर अपने साथ जोड़ा है. ग्रीन को कोलकाता ने 25.20 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है. बता दें कि इससे पहले ग्रीन आईपीएल 2025 में नहीं खेल सके थे और उनका इलाज चल रहा था.
ग्रीन को मिलेंगे सिर्फ 18 करोड़
ग्रीन के लिए भले ही कोलकाता ने 25.20 करोड़ रुपए की बोली लगाई लेकिन ग्रीन के खाते में 18 करोड़ रुपए ही जाने वाले हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर बीसीसीआई का कौन-सा नियम इस राह में रोड़ा बनने वाला है.
दरअसल, विदेशी खिलाड़ी पहले खुद को मेगा ऑक्शन में अनुपलब्ध बताते थे और मिनी ऑक्शन में मोटी रकम लेते थे. ऐसे में फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई से गुहार लगाई थी कि इसके लिए कुछ कठोर नियम बनाने चाहिए.
बीसीसीआई ने बनाया था नियम
टीमों के अनुरोध पर बीसीसीआई ने नियम बनाया कि किसी भी विदेशी खिलाड़ी को उस साल रिटेन होने वाले भारतीय प्लेयर से अधिक पैसे नहीं मिलेंगे. ठीक इसी तरह पिछले सीजन ऋषभ पंत के लिए 27 करोड़ की बोली लगी थी लेकिन रिटेंशन की उच्चतम राशि 18 करोड़ थी.
ठीक इसी तरह इस साल संजू सैमसन को ट्रेड के जरिए चेन्नई ने 18 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था. ऐसे में ग्रीन को इससे अधिक पैसे नहीं मिलने थे. बाकी के 7.20 करोड़ युवा प्लेयर्स वेलफेयर फंड में जाएंगे, जहां पर युवा खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे.