IPL 2026 Auction: नीलामी में इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों पर किसी ने नहीं लगाई बोली, 4 बार का चैंपियन भी हुआ बाहर
Published on: 17 Dec 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
नई दिल्ली: आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में कुछ खिलाड़ियों ने करोड़ों रुपये की बोली हासिल की. सबसे महंगी खरीदारी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की हुई, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा.
हालांकि, इस नीलामी में कई बड़े और अनुभवी खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन पर किसी टीम ने दांव नहीं लगाया. वे अनसोल्ड रह गए. यहां हम आपको उन पांच प्रमुख खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो इस बार किसी टीम का हिस्सा नहीं बन सके.
जेक फ्रेजर-मैकगर्क (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के युवा और आक्रामक ओपनर जेक फ्रेजर-मैकगर्क इस नीलामी में किसी टीम को नहीं भाए. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया था लेकिन कोई बोली नहीं लगी.
फ्रेजर-मैकगर्क ने आईपीएल में अब तक 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने तेज तर्रार बल्लेबाजी से 385 रन बनाए हैं. उनकी स्ट्राइक रेट काफी ऊंची रही है फिर भी टीमों ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया.
डेवोन कॉन्वे (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के भरोसेमंद ओपनर डेवोन कॉन्वे भी अनसोल्ड रह गए. उनका बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपये था. कॉन्वे ने आईपीएल के 29 मैचों में 1080 रन जोड़े हैं, जो एक अच्छा रिकॉर्ड है. वे लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें नहीं चुना.
जेमी स्मिथ (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के उभरते विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ पर भी कोई बोली नहीं लगी. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. स्मिथ ने इंटरनेशनल टी20 में सिर्फ 5 मैच खेले हैं लेकिन 194 की स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाकर प्रभावित किया है. युवा होने के बावजूद वे अनसोल्ड रहे, जो नीलामी का एक बड़ा सरप्राइज रहा.
कर्ण शर्मा (भारत)
भारत के अनुभवी लेग स्पिनर कर्ण शर्मा, जो चार बार आईपीएल चैंपियन रह चुके हैं, इस बार बाहर हो गए. उनका बेस प्राइस सिर्फ 50 लाख रुपये था फिर भी कोई टीम नहीं आई. कर्ण ने आईपीएल के 90 मैचों में 83 विकेट लिए हैं. उनकी अनुभव भरी गेंदबाजी कई टीमों के काम आ सकती थी लेकिन नीलामी में वे अनसोल्ड रह गए.
महीश तीक्ष्णा (श्रीलंका)
श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर महीश तीक्ष्णा भी खरीदार नहीं मिला. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. तीक्ष्णा ने आईपीएल में 38 मैच खेले हैं और 36 विकेट चटकाए हैं. उनकी किफायती गेंदबाजी और विकेट लेने की क्षमता मशहूर है लेकिन इस मिनी नीलामी में टीमों ने उन्हें पास कर दिया.