IND vs SA: भारत की सीरीज जीतने पर होगी नजर, चौथे टी20 मैच को कब और कहां देख पाएंगे लाइव; देखें पूरी डिटेल्स
Published on: 17 Dec 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच 17 दिसंबर यानी आज लखनऊ में खेला जाना है. 5 मैचों की सीरीज के 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम 2-1 से आगे है. ऐसे में टीम इंडिया चौथे मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगी.
बता दें कि मेन इन ब्लू ने सीरीज में अब तक शानदार खेल दिखाया है और फैंस को उम्मीद होगी कि इस मुकाबले में भी भारतीय टीम जीत हासिल करे. ऐसे में आइए जानते हैं कि टीम इंडिया को एक्शन में कब-कहां और कैसे देख पाएंगे.
सीरीज का अब तक का हाल
इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराया था. हालांकि, दूसरे मुकाबले में प्रोटीज ने धमाकेदार वापसी की और मुकाबले को 51 रनों से अपने नाम किया था.
इसके बाद धर्मशाला में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारत ने जोरदार वापसी की और 7 विकेट से जीत हासिल की. इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला और अफ्रीकी टीम 117 रनों पर सिमट गई थी.
कब और कहां खेला जाएगा चौथा मुकाबला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल विहारी बाजपेयी, इकाना स्टेडियम में खेला जाना है. ये मैच 17 दिसंबर को यानी आज ही खेला जाना है. इसके बाद पांचवां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम के 7 बजे से होगी और टीम इंडिया के खिलाड़ी एक्शन में दिखाई देंगे. तो वहीं इसके लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी 6:30 बजे होगा.
कहां पर होगा लाइव टेलीकास्ट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. ऐसे में अगर आप इस मुकाबले का लाइव टीवी पर मजा लेना चाहते हैं, तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले चौथे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध होगी. अगर आप इस मुकाबले को मोबाईल या लैपटॉप पर लाइव देखना चाहते हैं, तो इसके ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.