पुष्पा और छावा के बाद अब 'धुरंधर' का दबदबा, रणवीर सिंह की फिल्म ने 12 दिनों में रचा इतिहास
Published on: 17 Dec 2025 | Author: Babli Rautela
मुंबई: रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. रिलीज के महज 12 दिनों में फिल्म ने 400 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है और साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में अपनी जगह पक्की कर ली है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने शुरुआत से ही दर्शकों का भरोसा जीता और अब इसका प्रदर्शन इसे ब्लॉकबस्टर कैटेगरी में शामिल कर चुका है.
फिल्म ने अपने पहले 11 दिनों में भारत में अनुमानित 381.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था. 12वें दिन भी धुरंधर की रफ्तार थमी नहीं और फिल्म ने करीब 30 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. इसके साथ ही सभी भाषाओं में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़कर 411.25 करोड़ रुपये हो गया. यह आंकड़ा साफ तौर पर दिखाता है कि फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज अब भी बरकरार है.
12 दिनों में रणवीर सिंह की धुरंधर ने रचा इतिहास
आमतौर पर बड़ी फिल्मों में दूसरे हफ्ते के वीकडेज में गिरावट देखने को मिलती है, लेकिन धुरंधर इस मामले में भी अलग साबित हुई है. हफ्ते के बीच में भी फिल्म की कमाई मजबूत बनी हुई है. ट्रेड एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह फिल्म की मजबूत कहानी, दमदार निर्देशन और रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस का नतीजा है.
मंगलवार 16 दिसंबर को धुरंधर ने कुल मिलाकर 42.88 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी दर्ज की, जो दूसरे हफ्ते के लिहाज से बेहद शानदार मानी जा रही है. सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, सुबह के शो में फिल्म ने 24.10 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ शुरुआत की. दोपहर के शो में यह बढ़कर 40.46 प्रतिशत हो गई. शाम के शो में 50.42 प्रतिशत दर्शक पहुंचे, जबकि रात के शो में सबसे ज्यादा 56.53 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. यह ट्रेंड साफ बताता है कि दिन बढ़ने के साथ दर्शकों की दिलचस्पी और ज्यादा बढ़ी.
बजट निकालकर मुनाफे में पहुंची
धुरंधर दो भागों में बनने वाली फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों पार्ट्स को मिलाकर इसका कुल बजट करीब 280 करोड़ रुपये है. मौजूदा कलेक्शन के साथ धुरंधर पार्ट वन न सिर्फ अपने हिस्से का पूरा बजट निकाल चुकी है, बल्कि अब मुनाफे के मजबूत जोन में भी पहुंच गई है. इसी वजह से ट्रेड एनालिस्ट्स ने फिल्म को पहले ही ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया है.