इंस्टाग्राम रील से लेकर IPL ऑक्शन तक! बिना कोई मैच खेले इस खिलाड़ी की आईपीएल में होगी एंट्री, चेन्नई खेलेगी बड़ा दांव
Published on: 16 Dec 2025 | Author: Praveen Kumar Mishra
नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में आमतौर पर खिलाड़ी सालों तक घरेलू क्रिकेट खेलकर आईपीएल टीमों का ध्यान खींचते हैं. हालांकि, एक युवा खिलाड़ी ने अलग रास्ता चुना. सोशल मीडिया की ताकत से उसने सबको चौंका दिया है.
हम बात कर रहे हैं 20 साल के लेग स्पिनर इजाज सावरिया की, जो बिना कोई प्रोफेशनल मैच खेले सीधे IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में पहुंच गए हैं. अब उनके लिए नीलामी में बोली भी लग सकती है.
सोशल मीडिया से मिली पहचान
इजाज सावरिया राजस्थान के रहने वाले हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी बॉलिंग की छोटी-छोटी वीडियो (रील्स) डालनी शुरू कीं. इन वीडियो में उनकी लेग स्पिन गेंदबाजी देखकर लोग हैरान रह गए.
धीरे-धीरे उनकी रील्स वायरल हो गईं. इंग्लैंड के मशहूर स्पिनर आदिल रशीद ने भी उनकी एक वीडियो पर कमेंट किया, जिससे इजाज का हौसला और बढ़ गया.
इजाज को क्रिकेटरों से मिली तारीफ
इसके बाद कई और क्रिकेटरों ने उनकी तारीफ की. इजाज की फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ी और अब उनके हजारों फैंस हैं. वे कहते हैं कि सोशल मीडिया ने उन्हें एक नया रास्ता दिखाया.
अब इंस्टाग्राम पर कई युवा खिलाड़ी उनकी तरह रील्स बना रहे हैं. इजाज को लगता है कि उन्होंने एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है.
IPL टीमों ने दिखाई दिलचस्पी
इजाज की वीडियो देखकर IPL की दो बड़ी टीमों ने उनसे संपर्क किया. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्काउट्स ने उनसे कई बार बात की. वहीं पंजाब किंग्स (PBKS) ने उन्हें लखनऊ में ट्रायल के लिए बुलाया. ट्रायल में इजाज ने अच्छा प्रदर्शन किया. टीम को उनकी बॉलिंग पसंद आई.
दस्तावेजों की जांच के बाद पंजाब किंग्स ने उनका नाम IPL ऑक्शन के लिए दर्ज करवा दिया. इजाज अनकैप्ड स्पिनर्स की लिस्ट में नंबर 265 पर हैं. अगर कोई टीम उन्हें खरीदती है, तो वे सोशल मीडिया से स्काउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं.
बिना अनुभव के बड़ा मौका
इजाज ने अभी तक सीनियर लेवल पर कोई कॉम्पिटिटिव मैच नहीं खेला है. वे राजस्थान में एक क्रिकेट एकैडमी में प्रैक्टिस करते हैं. फिर भी उनकी टैलेंट ने सबको प्रभावित किया. वे बहुत उत्साहित हैं और कहते हैं, 'ऐसा पहले किसी ने नहीं किया. मैं पहला खिलाड़ी बन सकता हूं जो सोशल मीडिया से IPL तक पहुंचा.'