'सितारों के सितारे' डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर आया सामने, स्पेशल बच्चों के पैरेंट्स की इमोशनल कहानी ने छुआ दिल
Published on: 16 Dec 2025 | Author: Antima Pal
बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान हमेशा कुछ अलग और सोशल मैसेज वाली कहानियां लेकर आते हैं. उनकी प्रोडक्शन कंपनी की फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने इस साल जून में रिलीज होकर सबका दिल जीता था. यह फिल्म न्यूरोडाइवर्जेंट बच्चों पर आधारित थी, जिसमें 10 स्पेशल किड्स ने कमाल का अभिनय किया. अब आमिर खान प्रोडक्शंस ने इन बच्चों के पीछे के असली हीरो – उनके माता-पिता की जिंदगी पर एक खास डॉक्यूमेंट्री बनाई है, जिसका नाम है 'सितारों के सितारे'.
हाल ही में इस डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो बेहद भावुक और इंस्पायरिंग है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे ये पैरेंट्स अपने स्पेशल बच्चों को पालते हैं, समाज की मुश्किलों का सामना करते हैं और छोटी-छोटी खुशियों को सेलिब्रेट करते हैं. एक पैरेंट कहते हैं कि बच्चे के जन्म के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. ट्रेलर में आमिर खान खुद नजर आते हैं, जो इन बच्चों से शूटिंग के दौरान बने बॉन्ड को याद करते हुए इमोशनल हो जाते हैं.
वे कहते हैं, 'कोशिश करते हो कि अटैच न हो जाओ, लेकिन हो ही जाते हो.' अंत में आमिर कहते हैं कि असली सितारे ये पैरेंट्स ही हैं, जो अपने बच्चों को चमकने का मौका देते हैं. ट्रेलर देखकर लगता है कि यह डॉक्यूमेंट्री सिर्फ एक फिल्म की बैकस्टोरी नहीं, बल्कि स्पेशल चाइल्ड्स के परिवारों की रियल स्ट्रगल और स्ट्रेंथ की कहानी है. इसमें समाज में मौजूद गलत धारणाओं, डॉक्टर्स और टीचर्स की गलत सलाह और पैरेंट्स की अटूट हिम्मत को दिखाया गया है.
शानीब बख्शी के निर्देशन में बनी यह डॉक्यूमेंट्री 'सितारे जमीन पर' के उन 10 टैलेंटेड किड्स – जैसे अरौश दत्ता, गोपी कृष्णा वर्मा, सम्वित देसाई और अन्य – के पैरेंट्स पर फोकस करती है. 'सितारे जमीन पर' ने न्यूरोडाइवर्सिटी और इनक्लूजन पर अच्छा मैसेज दिया था और अब यह डॉक्यूमेंट्री उसकी विरासत को आगे बढ़ाएगी.
आमिर खान की कोशिश है कि ऐसे परिवारों को सम्मान मिले और समाज ज्यादा संवेदनशील बने. ट्रेलर में हल्की-फुल्की खुशी, प्यार और संघर्ष का परफेक्ट बैलेंस है, जो देखते ही आंखें नम कर देता है. अच्छी खबर यह है कि 'सितारों के सितारे' 19 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी. कुछ सोर्स के मुताबिक यह आमिर खान टॉकीज यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध हो सकती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें.